TRENDING TAGS :
Rakhi 2025 Song: राखी के अवसर बहन-भाई बॉलीवुड के इन गानो पर लगाएं स्टेटस
Rakhi 2025 Bollywood Songs: राखी का त्यौहार आज मनाया जा रहा है, आप अपने भाइयों के लिए बॉलीवुड के इन गानों पर लगेंगे स्टेटस
Rakshabandhan 2025 Song (Image Credit- Social Media)
Rakhi 2025 Bollywood Song: राखी का त्यौहार आज है,भारत में ये त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। खास अवसर पर बहन अपने भाइयों को राखी बांधती है।तो वही भाई बहन की रक्षा करने का प्रण लेते है.आपके इस दिन को और खास बनाने के लिए हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही गाने लाए हैं। जिनको आप अपने भाई बहनों के फोटो के साथ स्टेटस पर लगा सकते हैं।
रक्षाबंधन पर भाई बहन के गाने (Rakshabandhan Brother Sister Song)-
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना (Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Song)-
भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को न भुलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भैया मेरे..
ये दिन ये त्योहार खुशी का, पावन जैसे नीर नदी का
भाई के उजले माथे पे, बहन लगाए मंगल टीका
झूमे ये सावन सुहाना, सुहाना
भैया मेरे..
बाँध के हमने रेशम डोरी, तुम से वो उम्मीद है जोड़ी
नाज़ुक है जो दाँत के जैसे, पर जीवन भर जाए न तोड़ी
जाने ये सारा ज़माना, ज़माना
भैया मेरे..
इससे समझो ना रेशम का तार भैया (Ise Samjho Na Resham Ka Taar Song)-
इससे समझो ना
रेशम का तार भैया
मेरी राखी मतलब है
प्यार भैया
इससे समझो ना
इससे समझो ना
रेशम का तार भैया
इससे समझो ना
रेशम का तार भैया
मेरी राखी मतलब है
प्यार भैया
मेरी राखी मतलब है
प्यार भैया
इससे समझो ना
रेशम का तार भैया
मेरी राखी मतलब है
प्यार भैया
प्यार भैया प्यार भैया
धागों से बांधा रक्षाबंधन गाना (Dhaagon Se Baandhaa Rakshabandhan Song)-
कच्चे धागों का ये रिस्ता
बन जाता है बचपन से
मरते दम तक साथ निभाये
बंध के रक्षा बंधन से
धागों से बांधा
एहसास दिल के रिश्ते का
रिस्ता ये अपना रब की रुबाई
मैं राहु ना मैं तेरे बिना
तू रहे ना तू मेरे बिना
मैं राहु ना मैं तेरे बिना
तू रहे ना तू मेरे बिना
धागों से बांधा
एहसास दिल के रिश्ते का
रिस्ता ये अपना रब की रुबाई
मैं राहु ना मैं तेरे बिना
तू रहे ना तू मेरे बिना
मैं राहु ना मैं तेरे बिना
तू रहे ना तू मेरे बिना
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



