TRENDING TAGS :
Ramayana Movie में Ranbir Kapoor सिर्फ राम जी की भूमिका में ही नहीं निभाएंगे एक और किरदार
Ramayana Movie: रामायण मूवी में रणवीर कपूर केवल प्रभु श्री राम का किरदार ही नहीं, अपितु प्ले करेंगे एक और रोल
Ramayana Movie Ranbir Kapoor Double Role (Image Credit- Social Media)
Ramayana Movie: रामायण मूवी का बहुचर्चित टीजर इस महीने जारी किया गया है। जिसके बाद से फिल्म लगातार सुर्खियों में हैं। फिल्म की कास्ट और अन्य चीजों पर लगाार चर्चा हो रही है। फिल्म के टीजर में वीएफएक्स का काफी बेहतरीन तरीके से प्रयोग किया गया है। Ramayana Movie के टीजर में फिल्म के हर एक किरदार से दर्शकों को परिचीत कराया गया है। फिल्म में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के स्टार्स का मेला देखने को मिलेगा। तो वहीं टीवी जगत के कुछ एक्टर्स को भी अहम भूमिका के लिए कास्ट किया गया है। इसके साथ ही Ramayana Movie में राम जी का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल जी राम जी के पिता दशरथ जी की भूमिका में है। तो वहीं फिल्म में हर एक रोल अपने आप में काफी खास होने वाला है। इन सबके बीच रामायण मूवी में रणवीर कपूर को दर्शक डबल रोल में देखेंगे।
रामायण मूवी में रणवीर सिंह नजर आएंगे डबल रोल में (Ramayana Movie Ranbir Singh Double Role)-
रामायण मूवी में यश रावण की भूमिका में है। साई पल्लवी माता सीता का किरदार प्ले कर रही है। सनी देओल हनुमान जी की भूमिका में है। रवि दुबे लक्ष्मण जी की भूमिका में है। दशरथ जी की भूमिका में अरूण गोविल, कौशल्या जी की भूमिका में इंदिरा कृष्णन है। कैकेयी और मंथरा का किरदार लारा दत्ता और शिबा चड्डा नजर आएंगी। लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका में है। भरत की भूमिका में आदिनाथ कोठार, कृणाल कपूर इंद्रदेव की भूमिका में नजर आएंगे। मोहित रैना एक बार फिर से भगवान शंकर के रूप में वापसी करेंगे। जटायु को अपनी आवाज अमिताभ बच्चन देंगे।
रावण के परिवार में मंदोदरी के किरदार में काजल अग्रवाल और शुर्पनखा के किरदार में रकुलप्रीत सिंह नजर आएंगी। रिपोर्ट कि माने तो विजय सेतुपति विभिषण की भूमिका में नजर आ सकते हैं। विक्रांत मैसी मेघनाथ की भूमिका में नजर आएंगे। विवेक ओबरॉय शुर्पनखा के पति के किरदार में नजर आएंगे।
तो वहीं रिपोर्ट कि माने तो फिल्म में रणवीर कपूर भगवान श्रीराम के किरदार में और परशुराम के किरदार में नजर आएंगे। Ramayana Movie की पूरी कास्ट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge