TRENDING TAGS :
Ramayana Movie ने रिलीज से पहले ही केवल टीजर से छापे इतने रूपए की सुनकर उड़ जाएंगे होश
Ramayana Movie Collection: रामायण मूवी का फर्स्ट लुक हो गया है जारी, रिलीज से पहले ही टीजर ने छापे करोड़ो नोट
Ramayana Collection (Image Credit- Social Media)
Ramayana Movie Collection: आमागी महाकाव्य रामायण के पीछे नमित मल्होत्रा के नेतृत्व वाले स्टूडियो प्राइम फोकस लिमिटेड ने 3 जुलाई को फिल्म की पहली झलक जारी होने के बाद अपने शेयर बाजार भाग्य में भारी उछाल देखा। करोड़ों रूपए के अनुकूल को लेकर आशंकाओं ने पहले ही निवेशकों की भावनाओं को उत्साहित कर दिया था, लेकिन पहली झलक ने कंपनी के बाजार मूल्यांकन में उल्लेखनीय उछाल ला दिया। रामायण मूवी ने रिलीज से पहले ही केवल टीजर से ही कमाए करोड़ो
रामायण मूवी ने रिलीज से पहले कमाए करोड़ो (Ramayana Collection To Teaser)-
रामायण मूवी अभी रिलीज भी नहीं हुई है लेकिन उसके चर्चे हर जगह है फिल्म की पहली झलक ने दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है। Ramayana Movie में जो वीएफएक्स का प्रयोग किया गया है वो भी काफी बेहतरीन है। बता दे कि 25 जून से 1 जुलाई के बीच, प्राइम फोकस का शेयर करीब 30 प्रतिशत चढ़ा, जो 113.47 से बढ़कर 149.69 हो गया, जब बोर्ड ने 462.7 मिलियन इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दी। पहली झलक जारी होने के साथ ही शेयर 3 जुलाई को 176 के उच्च स्तर पर पहुँच गया, जिससे बाजार पूंजीकरण 4.638 करोड़ से बढ़कर 5.641 करोड़ हो गया, जो कि केवल दो दिनों में 1000 करोड़ से अधिक की वृद्धि थी। बंद होने तक यह थोड़ा कमा होकर 169 रूपए पर आ गया। जिससे कंपनी का मूल्याकंन लगभग 5,200 करोड़ हो गया।
उत्साह को और बढ़ाते हुए, मुख्य अभिनेता रणवीर कपूर प्राइम फोकस में निवेश करने के लिए तैयार हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार, उन्हें कंपनी के 1.25 मिलियन शेयर मिलेंगे। हालांकि प्रति शेयर आवंटन मूल्य अभी भी अज्ञात है लेकिन मौजूदा बाजार मूल्य उनके निवेश को लगभग 20 करोड़ रूपए पर रखता है। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण को दो भागों में बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, जो अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge