×

Box Office Collections: सैयारा, निकिता रॉय या फिर तन्वी द ग्रेट, ओपनिंग डे पर किसने मारी बाजी

Box Office Collections: आज सिनेमाघरों में जो फिल्में रिलीज हुईं हैं, सैयारा, निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट, आइए जानते हैं कि इन तीनों फिल्मों में से ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने बाजी मारी है।

Shivani Tiwari
Published on: 18 July 2025 10:04 PM IST
Box Office Collections: सैयारा, निकिता रॉय या फिर तन्वी द ग्रेट, ओपनिंग डे पर किसने मारी बाजी
X

Box Office Collections: 18 जुलाई यानी कि आज बॉक्स ऑफिस पर तीन शानदार फिल्में रिलीज हुई, तीनों ही फिल्में अलग अलग जॉनर वाली हैं, लेकिन एक साथ पर्दे पर रिलीज होने की वजह से तीनों फिल्मों के बीच कंपटीशन बढ़ गया है। आज सिनेमाघरों में जो फिल्में रिलीज हुईं हैं, वे हैं - सैयारा, निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट, आइए जानते हैं कि इन तीनों फिल्मों में से ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने बाजी मारी है।

18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्मों का कलेक्शन (18 July Movie Box Office Collections)

18 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तीनों फिल्में सैयारा, निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट धमाल मचाए हुए हैं, तीनों फिल्मों को ही दर्शक पसंद कर रहें हैं, लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि सैयारा, निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट फिल्म में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन कर पाई है, जी हां! ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, आइए बताते हैं।

सैयारा मूवी कलेक्शन (Saiyaara Movie Collection)

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा ने थिएटरों में जबरदस्त गर्दा उड़ाया हुआ है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं, दोनों की ये डेब्यू फिल्म है। अहान और अनीत की सिजलिंग केमिस्ट्री पर्दे पर छा गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैयारा मूवी ओपनिंग डे पर 17.96 करोड़ का कारोबार कर सकती है, हालांकि ये आंकड़े बदल भी सकते हैं।


निकिता रॉय कलेक्शन (Nikita Roy Collection)

निकिता रॉय फिल्म एक सुपरनैचुरल फिल्म है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं। सोनाक्षी सिन्हा के साथ ही इस फिल्म में परेश रावल और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में हैं। निकिता रॉय का ओपनिंग डे कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा, जी हां! ओपनिंग डे पर यह धड़ाम होती नजर आई। आंकड़ों की मानें तो यह फिल्म पहले दिन 1-2 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है।


तन्वी द ग्रेट कलेक्शन (Tanvi The Great Collection)

तन्वी द ग्रेट फिल्म अनुपम खेर की फिल्म है, जिसमें शुभांगी दत्त लीड रोल में नजर आ रहीं हैं। वहीं अनुपम खेर , शुभांगी दत्त , बोमन ईरानी , पल्लवी जोशी , जैकी श्रॉफ , इयान ग्लेन , करण टैकर और अरविंद स्वामी भी अहम किरदार में नजर आ रहें हैं। अनुपम खेर ने फिल्म का निर्देशन किया है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तन्वी द ग्रेट पहले दिन 1 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है।




Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!