Bigg Boss 19: सलमान खान ने तान्या-अमाल के रिश्ते पर उठाया सवाल, सिंगर ने कहा- मेरी बहन जैसी...

Bigg Boss 19 Tanya Mittal-Amaal Mallik: इस वीकेंड के वॉर पर सलमान खान तान्या मित्तल और अमाल मलिक के रिश्ते पर सवाल उठाने वाले हैं, आइए जानते हैं फिर अमाल मलिक ने क्या कहा।

Shivani Tiwari
Published on: 31 Oct 2025 11:12 PM IST
Bigg Boss 19 Tanya Mittal-Amaal Mallik
X

Bigg Boss 19 Tanya Mittal-Amaal Mallik

Bigg Boss 19 Tanya Mittal-Amaal Mallik: बिग बॉस 19 के घर में दिनों दिन बवाल मचता जा रहा है, अब जाकर घर में कंटेस्टेंट्स के असली रंग दिखने लगें हैं, जी हां! फिलहाल दर्शकों की नजरें अब इस वीकेंड के वॉर पर टिकी हुई है, क्योंकि इस पूरे हफ्ते घर में गजब का हंगामा हुआ है, ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि सलमान खान किन खिलाड़ियों की क्लास लगाएंगे, हालांकि वहीं अब इस वीकेंड के वॉर पर सलमान खान तान्या मित्तल और अमाल मलिक के रिश्ते पर सवाल उठाने वाले हैं, आइए जानते हैं फिर अमाल मलिक ने क्या कहा।

तान्या मित्तल-अमाल मलिक के रिश्ते पर उठा सवाल

बिग बॉस 19 के इस वीकेंड के वॉर की शूटिंग शुक्रवार को हुई, जहां सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। जी हां! पहले तो अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग के लिए सलमान खान ने तान्या मित्तल, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट की क्लास लगाई, इसके बाद उन्होंने तान्या मित्तल और अमाल मलिक के रिश्ते पर भी सवाल उठाया।


बता दें कि तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच कभी नजदीकियां देखने को मिलती हैं, तो कभी इनके बीच लड़ाई हो जाती है, कुछ समय पहले इनके बीच ऐसी बॉन्डिंग देखने को मिली थी कि इनके रिश्ते की भी चर्चा होने लगी थी, वहीं अब जाकर सलमान खान ने भी तान्या मित्तल और अमाल मलिक के रिश्ते पर सवाल उठा दिया, जिसके जवाब में अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को अपनी बहन करार कर दिया। जी हां! अमाल मलिक ने कहा कि तान्या मित्तल उनकी बहन जैसी हैं। अमाल मलिक के इस स्टेटमेंट की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। बिग बॉस 19 के इस वीकेंड के वॉर पर कंटेस्टेंट्स को फटकार पड़ी ही, इसके साथ ही जमकर मस्ती भी हुई, क्योंकि घर में कुछ स्पेशल गेस्ट शिरकत करते नजर आए, शहनाज गिल, एकता कपूर, नेहा कक्कड़ इस हफ्ते वीकेंड के वॉर पर धमाल मचाने वाले हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!