TRENDING TAGS :
Shahrukh Khan ने फैंस का तोड़ा दिल, ये पोस्ट देख उड़ जाएगा चेहरे का रंग
Shahrukh Khan 60th Birthday: मन्नत के बाहर हजारों फैंस किंग खान की एक झलक देखने का इंतजार कर रहें हैं, लेकिन अब शाहरुख खान ने ऐसी खबर दी है, जिसे सुन उनके फैंस निराश हो सकते हैं, आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसी कौन सी खबर दी है।
Shahrukh Khan 60th Birthday
Shahrukh Khan 60th Birthday: देश की जनता के साथ ही विदेशों की जनता के दिलों में भी छाने वाले किंग खान का 60 साल के हो चुके हैं, बीती शाम से ही शाहरुख खान के फैंस के बीच एक अलग की क्रेज देखने को मिल रहा है, पूरे सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ सुपरस्टार शाहरुख खान ही छाएं हुए हैं, इतना ही नहीं उनके मुंबई स्थित बंगलों मन्नत के बाहर हजारों फैंस उनकी एक झलक देखने का इंतजार कर रहें हैं, लेकिन अब शाहरुख खान ने ऐसी खबर दी है, जिसे सुन उनके फैंस निराश हो सकते हैं, आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसी कौन सी खबर दी है।
शाहरुख खान ने तोड़ा फैंस का दिल
शाहरुख खान को उनके फैंस कई नामों से बुलाते हैं, बॉलीवुड के बादशाह से लेकर किंग खान और बाजीगर जैसे उनके तमाम नाम हैं। शाहरुख खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की जबरदस्त धूम मची हुई है, खास तौर पर मन्नत के बाहर उनके हजारों फैंस कल रात से ही इक्कठा हुए हैं, सिर्फ देश के कोने कोने से ही फैंस मन्नत नहीं पहुंचें हैं, बल्कि विदेशी फैंस का भी मन्नत के बाहर जमावड़ा देखने को मिल रहा है। जी हां! अमेरिका से लेकर ना जाने कहां-कहां से कई विदेशी शाहरुख खान की एक झलक देखने के लिए घंटों से मन्नत के बाहर खड़े हैं।
शाहरुख खान ने मिड नाइट में अलीबाग में अपने खास दोस्तों संग जन्मदिन मनाया और वे 2 नवंबर की दोपहर को मन्नत के बाहर दिखाई दिए, उनके साथ उनकी तगड़ी सिक्योरिटी नजर आई, जिसके बाद से फैंस एक्साइटेड हो गए थे कि अब किंग खान की झलक कभी भी देखने को मिल सकती है, क्योंकि शाहरुख खान मन्नत पहुंच चुके हैं, लेकिन अब शाहरुख खान ने X पर एक पोस्ट शेयर किया, किसे देख उनके फैंस के चेहरे का रंग उड़ गया है, क्योंकि शाहरुख खान ने कहा कि वे फैंस का दीदार नहीं पाएंगे, जिसके लिए उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी।
शाहरुख खान ने अपने X पोस्ट में लिखा, "अधिकारियों ने मुझे सूचित किया है कि मैं बाहर आकर आप सभी प्यारे लोगों का अभिवादन नहीं कर पाऊँगा, जो मेरा इंतज़ार कर रहे हैं।।आप सभी से मेरी गहरी क्षमा याचना है, लेकिन मुझे बताया गया है कि भीड़ नियंत्रण संबंधी समस्याओं के कारण यह सभी की सुरक्षा के लिए है। समझने के लिए शुक्रिया और यकीन मानिए... मुझे आपसे मिलने की जितनी याद आएगी, उससे कहीं ज़्यादा मुझे आपकी कमी खलेगी। आप सभी से मिलने और प्यार बांटने का बेसब्री से इंतज़ार था। आप सभी को प्यार...।" शाहरुख खान के इस जन्मदिन पर उनके फैंस को निराश हाथ लगी, वहीं कुछ यूजर तो गुस्से में भी आ गए हैं, क्योंकि वे कल रात से ही उनकी एक झलक का इंतजार कर रहे थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


