TRENDING TAGS :
Sunny Deol Film Gabru: सनी देओल बनेंगे गबरू, जानिए कब रिलीज होगी ये फिल्म
Sunny Deol Film Gabru: सनी देओल ने अपने जन्मदिन पर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज़ दिया है, उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया, जिसका नाम गबरू (Gabru) है|
Sunny Deol Film Gabru
Sunny Deol Film Gabru Release Date: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का आज जन्मदिन है, जी हां! सनी देओल जिन्हें उनके फैंस तारा सिंह के नाम से भी जानते हैं, आज वे अपना 68वां जन्मदिन मना रहें हैं। सुबह से ही सनी देओल को जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रहीं हैं, सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं, उनका नाम गूगल पर भी ट्रेंड कर रहा है, वहीं अब सनी देओल ने अपने जन्मदिन पर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज़ दिया है, उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया, जिसका नाम गबरू (Gabru) है, आइए सनी देओल की इस फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हैं।
सनी देओल ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म (Sunny Deol Film Gabru Poster)
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल एक बार फिर बैक टू बैक बड़े पर्दे पर धमाका कर रहें हैं, गदर 2 का हिस्सा बनने के बाद उनकी किस्मत ही पूरी तरह बदल गई और अब उनकी झोली में बड़ी सी बड़ी फिल्में आकर गिर रहीं हैं। आज सनी देओल के लिए बेहद खास दिन है, ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को भी धमाकेदार सरप्राइज़ दे दिया। सनी देओल ने थोड़ी देर पहले ही अपनी नई फिल्म गबरू का ऐलान कर दिया, साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी।
सनी देओल ने अपनी नई फिल्म गबरू का टीजर पोस्टर रिवील किया, जिसमें अभिनेता का एक से एक धांसू अंदाज देखने को मिल रहा है। पोस्टर के साथ सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, "पॉवर वो नहीं होता, जो आप दिखाते हैं, पॉवर वो है जो आप करते हैं। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। यहां आप सबके लिए कुछ...जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। गबरू अगले साल 13 मार्च से सिनेमाघरों में।"
गबरू फिल्म कास्ट (Gabru Film Cast)
सनी देओल गबरू फिल्म में गबरू नामक किरदार अदा करते दिखेंगे, उनके साथ इस फिल्म में अभिनेत्री सिमरन ऋषि बग्गा और प्रीत कमानी नजर आएंगे। सनी देओल के इस अनाउंसमेंट के बाद उनके फैंस खुश हो उठे हैं, वे फिल्म के लिए उत्सुकता जाहिर कर ही रहें हैं, साथ ही सनी देओल को फिल्म के लिए बधाई भी दे रहें हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!