TRENDING TAGS :
Naagin 7 Villain: नागिन 7 में विलेन होंगी ये एक्ट्रेस, नाम से उठा पर्दा
Naagin 7 Villain: खुलासा हो चुका है कि नागिन 7 में विलेन कौन बनेगा, आइए जानते हैं।
Naagin 7 Villain (Photo- Social Media)
Naagin 7 Villain: एकता कपूर के आने वाले शो नागिन 7 को लेकर दर्शक बहुत अधिक एक्साइटेड हो चुके हैं, 24 अगस्त को ही नागिन 7 का टीजर एकता कपूर ने रिवील किया था, जिसके बाद से दर्शकों से इंतजार नहीं हो रहा है, वे बस एकता कपूर से यही सवाल कर रहें हैं कि नागिन 7 शुरू कब से होगा, फिलहाल अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि नागिन 7 कब टीवी पर दस्तक देगा। वहीं दर्शकों के बीच नागिन 7 की कास्ट को लेकर कयासबाजी चालू है, दर्शक कयास लगाने में जुट चुके हैं कि नागिन 7 में कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी, वहीं इसी बीच यह खुलासा हो चुका है कि नागिन 7 में विलेन कौन बनेगा, आइए जानते हैं।
नागिन 7 में विलेन बनेंगी ये एक्ट्रेस (Naagin 7 Villain)
एकता कपूर के नागिन 7 में नागिन कौन बनेगा, यह जानने के लिए दर्शक बहुत अधिक उत्सुक हैं, बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी का नाम चर्चाओं में हैं, लेकिन साथ ही अन्य एक्टर्स के नाम भी सामने आ रहें हैं, ऐसे में अभी कंफर्म कह पाना मुश्किल है कि प्रियंका चाहर चौधरी ही एकता कपूर की अगली नागिन बनेंगी या नहीं। जहां अभी तक लीड हीरोइन का नाम कंफर्म नहीं हुआ है, वहीं अब ये खुलासा हो गया है कि नागिन 7 में विलेन का किरदार किसके द्वारा निभाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन 7 में विलेन के किरदार के लिए अभिनेत्री तसनीम शेख (Tassnim Sheikh) को सलेक्ट किया गया है, जी हां! तसनीम नागिन 7 की पॉवरफुल विलेन होंगी, हालांकि उनका नाम मेकर्स द्वारा कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन टीवी गलियारों में चर्चा हो रही है कि एकता कपूर ने तसनीम शेख को नागिन 7 में विलेन का किरदार निभाने के लिए कास्ट कर लिया है। बता दें कि तसनीम शेख स्टार प्लस के शो अनुपमा का हिस्सा रह चुकीं हैं, उन्होंने अनुपमा सीरियल में राखी दवे नामक किरदार निभाया था, जो अनुपमा की बहू किंजल की मां बनीं हुईं थी और अब वे नागिन 7 में विलेन का किरदार निभाने वालीं हैं। तसनीम शेख को नागिन 7 में नकारात्मक भूमिका निभाते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा, क्योंकि उन्होंने अनुपमा सीरियल में भी नेगेटिव किरदार ही निभाया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!