TRENDING TAGS :
The Bengal Files Day 2 Collection: द बंगाल फाइल्स ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम
The Bengal Files Box Office Collection Day 2: बंगाल फाइल्स ने दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन जानिए इसके बारे में
The Bengal Files Collection Day 2 (Image Credit- Social Media)
The Bengal Files Collection Day 2: द कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों से घिरी हुई थी। The Bengal Files एक गंभीर सामाजिक-राजनीतिक ड्रामा है।तो वहीं The Bengal Files के साथ बागी 4 और द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स रिलीज हुई है। इस टकराव ने निश्चित रूप से The Bengal Files की स्क्रीन काउंट और दर्शकों की संख्या को प्रभावित किया है। जिसकी वजह से The Bengal Files ने पहले दिन कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है। चलिए जानते हैं The Bengal Files ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है।
द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 (The Bengal Files Box Office Collection Day 2)-
मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, सिमरत कौर, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, शाश्वत चटर्जी और नमाशी चक्रवर्ती अभिनीत फिल्म The Bengal Files ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धीमी शुरूआत की है। फिल्म के मेकर्स ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जितना कलेक्शन किया है। उससे कहीं ना कहीं मेकर्स की उम्मीदे टूट गई है। तो वहीं The Bengal Files ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.55 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को सम्मानजनक कमाई करने के लिए वीकेंड पर एक लंबी छलांग लगानी होगी। वीकेंड पर यदि फिल्म ने 15 करोड़ रूपए से कम की कमाई तो उसका मतलब है कि The Bengal Files का बॉक्स ऑफिस पर अंत हो चुका है।
यदि The Bengal Files के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने दूसरे दिन अबतक बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की तुलना में काफी कमाई की है। यदि The Bengal Files के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 1 करोड़ का आकड़ा भी क्रास नहीं किया है। जिससे साबित होता है कि बॉक्स ऑफिस फ्लॉप हो जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!