TRENDING TAGS :
Mahabharat Film: आमिर खान ही नहीं, विवेक अग्निहोत्री भी बना रहें महाभारत, किया खुलासा
Mahabharat Film: विवेक अग्निहोत्री ने अपनी अगली फिल्म पर बात की है, जो महाभारत पर आधारित होगी, आइए जानते हैं।
Mahabharat Film (Photo- Social Media)
Mahabharat Film: बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, फिल्म को लेकर अच्छी खासी कंट्रोवर्सी हुई, हालांकि फिर भी 5 सितंबर को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई, लेकिन वेस्ट बंगाल में फिल्म पर अनऑफिशियल तरह से बैन लगा दिया गया। जी हां! विवेक अग्निहोत्री ने वेस्ट बंगाल में फिल्म रिलीज करने के लिए द्रौपदी मुर्मु को पत्र भी लिखा, लेकिन ममता बनर्जी के राज में ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई, जिस वजह से विवेक अग्निहोत्री को नुकसान भी हुआ। वहीं अब विवेक अग्निहोत्री ने अपनी अगली फिल्म पर बात की है, जो महाभारत पर आधारित होगी, आइए जानते हैं।
महाभारत पर फिल्म बनाएंगे विवेक अग्निहोत्री
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, इस फिल्म ने अब तक महज 10 करोड़ तक का ही कलेक्शन किया है। धीरे-धीरे कलेक्शन बढ़ रहा है, पूरी तरह से सिनेमाघरों से फिल्म अभी हटी नहीं है, कहीं ना कहीं उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर ले। वहीं इसी बीच द बंगाल फाइल्स के प्रमोशन के दौरान ही विवेक अग्निहोत्री ने अपनी अगली फिल्म पर बात की है, उन्होंने बताया कि अब वे महाभारत पर फिल्म बना रहें हैं।
बताते चलें कि विवेक अग्निहोत्री से पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी ऐलान कर चुके हैं कि वे महाभारत पर फिल्म बनाने वाले हैं, आमिर खान महाभारत फिल्म को बहुत ही बड़े पैमाने पर बनाएंगे, वे इसे दो हिस्से में बनाएंगे, उन्होंने अच्छी खासी रिसर्च भी की है। वहीं अब आमिर खान के बाद विवेक अग्निहोत्री ने भी महाभारत पर फिल्म बनाने की बात कही है। विवेक अग्निहोत्री ने कहा, "पहली बात तो महाभारत आप 50 करोड़ में बना लीजिए या 500 करोड़ में, कहानी तो वहीं रहने वाली है। उसकी इमोशनल अपील वही रहने वाली है। मैं इतने बड़े बजट की फिल्में बनाता नहीं हूं और बनाना भी नहीं चाहता, क्योंकि मुझे ये पैसों की बर्बादी लगती है। मैं ये फिल्म बना रहा हूं, क्योंकि मुझे ये कहानी बहुत पसंद है और मैं चाहता हूं कि इस कहानी को लोगों के सामने लाना चाहिए। कहानी कहना एक कला है और अगर आपकी लिखाई अच्छी हो तो आपके हाथ में 2 रूपए की लेन हो या 2 लाख का, यदि लिखाई अच्छी है तो आप अच्छा ही लिखेंगे।" विवेक अग्निहोत्री के इस ऐलान के बाद चर्चा होने लग गई है कि विवेक अपनी महाभारत में किन स्टार्स को कास्ट करेंगे, वहीं कुछ तो यूजर्स मजा लेते हुए यह भी कह रहें हैं कि इसका नाम महाभारत फाइल्स होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!