Mohit Suri Wife: कौन हैं पर्दे पर इंटीमेट सीन देने वालीं सैयारा निर्देशक मोहित सूरी की वाइफ उदिता, जानिए फैमिली में है कौन-कौन

Mohit Suri Wife Udita Goswami: आइए आपको बताते हैं कि मोहित सूरी की पत्नी कौन हैं, व उनके परिवार में कौन-कौन है।

Shivani Tiwari
Published on: 23 July 2025 11:30 AM IST
Mohit Suri Wife Udita Goswami
X

Mohit Suri Wife Udita Goswami

Mohit Suri Wife Udita Goswami: फिल्म निर्देशक मोहित सूरी का नाम इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जी हां! उनकी फिल्म सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म से अहान पांडे ने डेब्यू किया है, साथ ही अनीत पड्डा की भी बतौर लीड ये पहली फिल्म है, सैयारा फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मोहित सूरी के निर्देशन की खूब तारीफ की जा रही है, इसी बीच बहुत से लोग मोहित सूरी की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं, आइए हम आपको बताते हैं कि मोहित सूरी की पत्नी कौन हैं, व उनके परिवार में कौन-कौन है।

कौन हैं मोहित सूरी की पत्नी (Who Is Mohit Suri Wife)

निर्देशक मोहित सूरी सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छाएं हुए हैं, बता दें कि सैयारा से पहले मोहित सूरी अपनी फिल्म आशिक़ी 2, एक विलेन और मलंग जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि मोहित सूरी की पत्नी उदिता गोस्वामी भी बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखर चुकीं हैं, जी हां! एक समय था जब मोहित सूरी की पत्नी उदिता अपने बोल्ड सीन से बड़े पर्दे पर आग लगा देतीं थीं, आइए आपको मोहित सूरी की पत्नी उदिता गोस्वामी के बारे में विस्तार से बताते हैं।


मोहित सूरी की पत्नी उदिता गोस्वामी लंबे समय तक बड़े पर्दे पर राज कर चुकीं हैं, लेकिन अब उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है। जी हां! बता दें कि मोहित सूरी की पत्नी उदिता गोस्वामी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की थी, मॉडलिंग में अच्छा खासा नाम कमाने के बाद उदिता ने बॉलीवुड दुनिया में अपना कदम रखा। उदिता की पहली फिल्म पाप थी, जो 2003 में आई थी। उदिता गोस्वामी के साथ इस फिल्म में जॉन अब्राहम नजर आए थे, दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने पर्दे पर आग लगा दिया था। उदिता गोस्वामी पर्दे पर बोल्ड सीन देकर काफी मशहूर हो गईं थीं, उन्होंने इमरान हाशमी संग जहर फिल्म में भी बेहद इंटिमेट सीन दिए थे, जिनकी लंबे समय से चर्चा हुई थी।


मोहित सूरी-उदिता गोस्वामी लव स्टोरी (Mohit Suri Udita Goswami Love Story)

मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी की लव स्टोरी के बारे में बताएं तो मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी की प्रेम कहानी जहर फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी, जी हां! मोहित सूरी ने ही इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी की इस फिल्म को निर्देशित किया था, इसी सेट पर मोहित और उदिता के बीच नजदीकियां बढ़ीं, जिसके बाद दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, फिर साल 2013 में मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए शादी रचा ली। आज के समय में मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी दो बच्चों के पेरेंट्स हैं, एक बेटा और एक बेटी। बता दें कि मोहित सूरी संग शादी करने के बाद ही उदिता ने फिल्मों से दूरी बना ली, अब वे DJ बन चुकीं हैं, जी हां! अपने म्यूजिक के जरिए लोगों को एंटरटेन कर रहीं हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!