TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस किरदार का होगा द एंड, गीतांजलि तबाह करेगी कईयों की जिंदगी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: ये रिश्ता क्या कहलाता हैं सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में बताएं तो कहानी में एक जबरदस्त मोड़ आने वाला है, गीतांजलि सबकी नाक में दम करने वाली है|
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की TRP एक बार फिर नीचे खिसक गई है, जी हां! जहां अब तक यह शो TRP की रेस में पहले व दूसरे पायदान पर रहता था, वहीं अब यह खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, क्योंकि हाल ही में शुरू हुए शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने नंबर वन पर अपनी जगह बनाई है। वहीं अब यदि ये रिश्ता क्या कहलाता हैं सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में बताएं तो कहानी में एक जबरदस्त मोड़ आने वाला है, गीतांजलि सबकी नाक में दम करने वाली है, आइए बताते हैं कि कहानी में क्या ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाला है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग एपिसोड (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming)
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की कहानी की बात करें तो इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि दादी सा को उनका पोद्दार परिवार वापस मिल गया है, कृष बर्बाद हो चुका है, ना ही उसके पास पोद्दार हाउस बचा और अब तो तान्या भी उसे छोड़ गई। पोद्दार ने में दादी सा, अभिरा, अरमान, विद्या और मायरा एक साथ कदम रखते हैं, पोद्दार हाउस में इनका जोरदार स्वागत होता है, लेकिन तभी अभिरा ऐलान करती है कि वो पोद्दार परिवार में नहीं रुकेगी, क्योंकि अरमान की वजह से वो इस घर में आई थी, लेकिन अब अरमान संग उसका कोई रिश्ता नहीं, जिस वजह से अभिरा अपनी बेटी मायरा के साथ दूसरे घर में रहेगी।
अभिरा के इस ऐलान के बाद घरवाले हैरान रह जाते हैं, हालांकि अभिरा फैसला कर लेती है और अपनी बेटी मायरा को लेकर पोद्दार हाउस छोड़ जाने लगती है। जहां एक तरफ अभिरा मायरा के साथ पोद्दार हाउस छोड़ जाती रहती है, दूसरी ओर गीतांजलि पोद्दार हाउस में एंट्री करती है, वह अरमान के साथ रहने पोद्दार हाउस आ चुकी है, गीतांजलि अरमान और मायरा को छोड़ने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है और अब इस वजह से गीतांजलि साजिशें भी रचने वाली है, गीतांजलि का किरदार धीरे धीरे नेगेटिव होने वाला है, वह अभिरा से मायरा को छीनने और अरमान को पाने के लिए कई चल चलने वाले हैं। इतना ही नहीं, वहीं कहा जा रहा है कि अंशुमन का किरदार बहुत ही जल्द खत्म हो जाएगा, क्योंकि अंशुमन कुछ ऐसी चालें चलेगा, जिसकी वजह से अरमान व अभिरा फिर एक हो जाएंगे, गिले-शिकवे भूल अरमान अभिरा की हैप्पी फैमिली हो जाएगी, और इस तरह अंशुमन का किरदार खत्म जो जायेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!