TRENDING TAGS :
Gandhinagar: 'आई लव महादेव' पोस्टर से मचा हंगामा! उपद्रवियों ने गरबा पंडाल और गाड़ियों में लगाई आग
Gandhinagar: गांधीनगर के दहेगाम क्षेत्र में गरबा पंडाल पर भारी पथराव और आगजनी की घटना सामने आई है। यह हिंसा एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई, जिसमें 'आई लव महादेव' पोस्टर लगाने की बात कही गई थी।
Gandhinagar News (photo: social media)
Gandhinagar News: गांधीनगर के दहेगाम क्षेत्र में गरबा पंडाल पर भारी पथराव और आगजनी की घटना सामने आई है। यह हिंसा एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई, जिसमें 'आई लव महादेव' पोस्टर लगाने की बात कही गई थी। उपद्रवियों ने अंधेरी गलियों में ईंट-पत्थर से झड़प शुरू की, जो बाद में भयंकर आगजनी तक पहुंच गई। इस हिंसा में अबतक 8 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त किए गए। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दुकानों में आग लगा दी गई और सामान बाहर निकालकर जला दिया गया। उपद्रवियों ने पुलिस वाहनों पर भी जमकर पथराव किया, जिससे दो वाहन पूरी तरह से तहस-नहस हो गए।
दरअसल, इस पूरी घटना का मामला ये है कि गुजरात में गरबा के दौरान एक ऑनलाइन पोस्ट किया गया जिसपर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। यह घटना बीते बुधवार देर रात गांधीनगर जिले के दहेगाम के बहियाल गांव में घटित हुई। इस दौरान दोनों समुदाय के लोग पत्थरबाजी पर उतर आये और वाहनों को आग लगा दी गई। इससे इलाके में भयंकर तनाव बढ़ गया। यह घटना चल रहे गरबा उत्सव के दौरान हुआ। बता दे, इस मामले में अबतक पुलिस ने कहना 50 लोगों को हिरासत में लिया है।
आखिर पूरा मामला क्या था ?
एक सोशल मीडिया स्टेटस को लेकर यह विवाद शुरू हुआ। लेकिन देखते ही देखते यह मामला गरबा समारोह के दौरान और बढ़ गया। इस बीच भारी पथराव और भगदड़ मच गई। 8 से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं और एक दुकान में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई। स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रहे पुलिस पर भी हमला किया गया और हिंसा में उनके दो वाहन तहस-नहस हो गए।
हिंसा की असल वजह क्या है ?
पुलिस के मुताबिक, एक समुदाय के लड़के ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस में लिखा था कि #iLoveMuhammad की जगह #IloveMahadev लिखना चाहिए था। लड़के के इसी स्टेटस पर दूसरे समुदाय के लोग भड़क गए और लड़के की चाय की दुकान पर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। इस दौरान पास में गरबा कार्यक्रम हो रहा था और उसे भी निशाना बनाया गया। जानकारी के मुताबिक, अबतक इस मामले में लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन झड़प के दौरान कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि इसमें शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन कुछ भी पोस्ट न करें और जाँच जारी रहने तक पूरा सहयोग करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!