बारिश में दिमाग को खा जाता है ये खतरनाक कीड़ा!, जानें इसके शुरुआती लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

Monsoon Health Tips: डॉक्टरों ने हाल ही में एक गंभीर ब्रेन इंफेक्शन 'न्यूरोसिस्टिसर्कोसिस' को लेकर चेतावनी दी है, जो समय पर इलाज न होने पर जानलेवा साबित हो सकता है।

Ragini Sinha
Published on: 29 July 2025 12:20 PM IST
Brain infection Neurocysticercosis dangerous in monsoon
X

Brain infection Neurocysticercosis dangerous in monsoon (SOCIAL MEDIA)

Monsoon Health Tips: मॉनसून का मौसम जहां गर्मी से राहत देता है, वहीं यह मौसम कई बीमारियों को भी साथ लाता है। खासकर मुंबई जैसे शहरों में जहां बारिश के कारण जलभराव और गंदगी आम बात है, वहां संक्रमण का खतरा और भी बढ़ जाता है। डॉक्टरों ने हाल ही में एक गंभीर ब्रेन इंफेक्शन 'न्यूरोसिस्टिसर्कोसिस' को लेकर चेतावनी दी है, जो समय पर इलाज न होने पर जानलेवा साबित हो सकता है।

क्या है न्यूरोसिस्टिसर्कोसिस?

न्यूरोसिस्टिसर्कोसिस एक ऐसा दिमागी संक्रमण है, जो पोर्क टेपवर्म के लार्वा से होता है। यह बीमारी तब फैलती है जब कोई व्यक्ति अधपका या संक्रमित पोर्क खाता है, या फिर दूषित पानी और गंदे हाथों से खाना खाता है। टेपवर्म के अंडे सबसे पहले आंतों में पहुंचते हैं और वहां पर 'टीनियासिस' नाम की बीमारी का कारण बनते हैं। अगर इलाज नहीं हुआ, तो ये अंडे खून के जरिए दिमाग में पहुंचकर वहां सिस्ट बना लेते हैं और यही स्थिति न्यूरोसिस्टिसर्कोसिस कहलाती है।


क्या हैं इसक लक्षण?

इसके शुरुआती लक्षण अक्सर दिखाई नहीं देते, लेकिन जैसे-जैसे मस्तिष्क में सिस्ट बनने लगते हैं, इसके प्रभाव साफ नजर आने लगते हैं। सबसे आम लक्षण बार-बार दौरे पड़ना है। इसके अलावा व्यक्ति को लगातार और तेज सिरदर्द, चक्कर आना, उलझन महसूस होना और कभी-कभी बेहोशी जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। गंभीर मामलों में यह संक्रमण मस्तिष्क को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा सकता है।

मॉनसून में खतरा क्यों बढ़ता है?

बारिश के मौसम में नालियां भर जाती हैं, गंदगी फैलती है और साफ-सफाई में लापरवाही हो जाती है। इससे दूषित पानी और खाना आसानी से लोगों तक पहुंचता है, जिससे टेपवर्म का संक्रमण तेजी से फैलता है।

कैसे करें बचाव?

न्यूरोसिस्टिसरकोसिस से बचाव के लिए कुछ जरूरी सावधानियां अपनानी चाहिए। सबसे पहले अधपका या बिना जांचा पोर्क मांस न खाएं क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। खाना बनाने और खाने से पहले हमेशा हाथ अच्छी तरह धोएं। सब्जियों और मांस को अच्छी तरह पकाना जरूरी है ताकि किसी भी परजीवी का असर न रहे। हमेशा साफ और शुद्ध पानी का इस्तेमाल करें। बाजार से मांस खरीदते समय उसकी ताजगी और गुणवत्ता की अच्छी तरह जांच जरूर करें।


समय पर इलाज जरूरी क्यों?

अगर आपको अचानक बार-बार दौरे पड़ने लगें या सिरदर्द ठीक न हो रहा हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। न्यूरोलॉजिस्ट की सलाह लें और MRI या CT स्कैन से स्थिति की पुष्टि करवाएं। सही समय पर इलाज होने से इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।

न्यूरोसिस्टिसरकोसिस से जुड़ी जो भी जानकारी दी गई है सभी सोशल मीडिया पर बेस्ड है। किसी भी सुझाव या उपाय को अपनाने से पहले आप किसी संबंधित डॉक्टर से जरूर सलाह लें ।

1 / 9
Your Score0/ 9
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!