TRENDING TAGS :
Healthy vs Junk Food: डेली केक-बिस्कुट खाते हैं तो रुक जाइए, होती है ये खतरनाक बीमारी
Healthy vs Junk Food: एक रिसर्च में कुछ चौंकाने वाली बात सामने आई है। रिसर्च में पाया गया है कि जो लोग हेल्दी डाइट लेते हुए भी जंक फूड का सेवन करते हैं, उन्हें हेल्दी खाने का फायदा नहीं मिलता।
Healthy vs junk food: आजकल ज्यादातर लोग हेल्दी लाइफस्टाइल की तरफ ध्यान दे रहे हैं। सुबह-सुबह ग्रीन टी, नाश्ते में ओट्स, दोपहर को सलाद और रात को हल्का खाना। सुनने में ये सब बहुत अच्छा लगता है, लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप दिनभर हेल्दी खाना खाने के बावजूद भी बीच-बीच में बिस्कुट, केक, कुरकुरे, चॉकलेट जैसी चीजें खाते हैं, तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो सकती है?
हाल ही में हुई एक रिसर्च में कुछ चौंकाने वाली बात सामने आई है। रिसर्च में पाया गया है कि जो लोग हेल्दी डाइट लेते हुए भी जंक फूड का सेवन करते हैं, उन्हें हेल्दी खाने का फायदा नहीं मिलता। उल्टा, उनके शरीर में दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
हेल्दी डाइट के साथ जंक फूड क्यों बन रहा है नुकसानदायक?
रिसर्च में शामिल 850 से ज्यादा लोगों की डाइट पर करीब से नजर रखी गई। इनमें कुछ लोग रोजाना फल, सब्जियां, नट्स और ग्रेनुला जैसे हेल्दी फूड ले रहे थे, लेकिन एक आम आदत यह थी कि ये लोग इसके साथ बिस्कुट, केक, चिप्स और प्रोसेस्ड स्नैक्स भी खाते रहे। यही छोटी सी लापरवाही उनके शरीर को भारी नुकसान पहुंचा रही थी। हेल्दी खाना खाने के बावजूद इन लोगों का मेटाबॉलिज्म बिगड़ रहा था, ब्लड शुगर लेवल बढ़ रहा था और वजन भी तेजी से बढ़ रहा था। नतीजा यह हुआ कि इनकी सेहत में कोई खास सुधार नहीं हुआ, बल्कि हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया।
सिर्फ हेल्दी ब्रेकफास्ट से दिखा फायदा
रिसर्च में एक दिलचस्प बात और सामने आई है, जो लोग अपने ब्रेकफास्ट में सिर्फ फल, नट्स और हेल्दी चीजें ले रहे थे, उनके शरीर में बेहतर सुधार दिखा। इनका वजन कंट्रोल में रहा, ब्लड शुगर लेवल सही रहा और दिल की बीमारियों का खतरा भी कम रहा, लेकिन वहीं दूसरी तरफ, जो लोग नाश्ते में केक, बिस्कुट, पेस्ट्री या कुरकुरे जैसी चीजें खा रहे थे, उनमें ब्लड शुगर अचानक बढ़ा, फैट जमा हुआ और मोटापा भी तेज़ी से बढ़ा।
बिस्कुट, केक और प्रोसेस्ड फूड क्यों हैं खतरनाक?
बिस्कुट, केक और बाकी प्रोसेस्ड फूड में ट्रांस फैट, अधिक मात्रा में शुगर, प्रिजर्वेटिव और कैमिकल्स होते हैं। ये चीजें शरीर के मेटाबॉलिज्म को धीमा कर देती हैं। इससे ब्लड शुगर तेजी से बढ़ता है और इंसुलिन रेसिस्टेंस का खतरा भी होता है, जो आगे चलकर डायबिटीज, मोटापा और हार्ट डिजीज जैसी बीमारियों का कारण बन सकता है।
क्या करना चाहिए
सुबह का नाश्ता हेल्दी और संतुलित रखें। जैसे- फल, नट्स, ओट्स या ग्रेनुला लें। बिस्कुट, केक और चॉकलेट को कभी-कभार ही खाएं रोजाना नहीं, अगर भूख लगे तो भुने चने, मखाना या नारियल पानी जैसे हेल्दी चीजें लें, बच्चों को भी जंक फूड की जगह ताजे फल और घर का बना खाना देना शुरू करें और पैक्ड चीजों के लेबल जरूर पढ़ें। उनमें छिपे ट्रांस फैट और शुगर की मात्रा देखें।
हेल्दी रहना है तो सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि समझदारी से खाने की आदत डालिए। बिस्कुट और केक जैसी चीजें जितनी अच्छी दिखती हैं, उतनी ही खतरनाक भी हैं। दिल की बीमारियों से बचना है तो हेल्दी फूड के साथ-साथ जंक फूड पर भी कंट्रोल रखना बेहद जरूरी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge