TRENDING TAGS :
महिला और पुरुष दोनों को होती है प्राइवेट पार्ट्स में इन्फेक्शन की समस्या, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Intimate Health Awareness: वैज्ञानिकों ने 81 कपल्स पर क्लिनिकल ट्रायल किया, जिसमें महिलाओं को एंटीबायोटिक टैबलेट्स और पुरुषों को क्रीम दी गई।
Intimate Health Awareness: अक्सर यह माना जाता है कि प्राइवेट पार्ट्स से जुड़ी बीमारियां खासकर महिलाओं की समस्या होती हैं, लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई एक स्टडी ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है। इस रिसर्च में बताया गया है कि योनि संक्रमण सिर्फ महिलाओं की समस्या नहीं है, बल्कि यह एक तरह का फिजिकल ट्रांसमिटेड डिजीज है, जो पुरुषों में भी पाया जाता है।
क्या कहती है रिसर्च?
ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी में की गई इस स्टडी में पाया गया कि जिन महिलाओं को बैक्टीरियल वैजिनोसिस हुआ, उनमें से अधिकतर का संक्रमण कुछ ही दिनों में फिर से लौट आया है। कारण यह था कि उनके पुरुष पार्टनर का इलाज नहीं हुआ था। वैज्ञानिकों ने 81 कपल्स पर क्लिनिकल ट्रायल किया, जिसमें महिलाओं को एंटीबायोटिक टैबलेट्स और पुरुषों को क्रीम दी गई। एक हफ्ते में आधे कपल्स का संक्रमण खत्म हो गया और बाकी का इलाज कुछ समय बाद पूरा हुआ।
पुरुषों में भी होता है संक्रमण
इस स्टडी में यह भी पाया गया कि जो बैक्टीरिया महिलाओं के योनि संक्रमण का कारण बनते हैं, वही पुरुषों के लिंग की त्वचा और मूत्र मार्ग में भी पाए गए। यानी यदि पुरुष का इलाज न हो तो महिला का इन्फेक्शन बार-बार लौट सकता है।
भारत की एक्सपर्ट की राय
इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलम सूरी बताती हैं कि योनि से होने वाला डिस्चार्ज या संक्रमण अब सिर्फ महिलाओं की समस्या नहीं रही। पुरुषों में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं इसलिए दोनों को साथ में इलाज लेना जरूरी है, नहीं तो संक्रमण बार-बार हो सकता है।
क्या है समाधान?
- अगर किसी भी पार्टनर को प्राइवेट पार्ट में जलन, खुजली, बदबूदार डिस्चार्ज या अन्य लक्षण महसूस हों, तो डॉक्टर से जांच करवाएं।
- अगर महिला को संक्रमण हो, तो पुरुष पार्टनर का इलाज भी जरूरी है।
- फिजिकली हेल्थ को लेकर जागरूक रहें और सुरक्षित यौन संबंध बनाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!