TRENDING TAGS :
Lucknow News: भारत में हर चौथे पुरुष को एचपीवी
Lucknow News: सर्वाइकल कैंसर सिर्फ महिलाओं के साथ पुरुषों को भी होता है। असुरक्षित यौन संबंध बढ़ने से ऐसा होता है। पुरुषों और समलैंगिकों को भी सर्वाइकल कैंसर तेजी से फैल रहा है।
Lucknow News: सर्वाइकल कैंसर सिर्फ महिलाओं को नहीं होता यह पुरुषों को भी होता है। असुरक्षित यौन संबंध बढ़ने से यह पुरुषों को भी चपेट में लेता है। अब पुरुषों और समलैंगिकों को भी सर्वाइकल कैंसर तेजी से फैल रहा है। यूएस, यूरोप में पुरुषों में ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के मामले काफी अधिक बढ़े हैं। भारत में सर्वाइकल कैंसर के कुल मामलों में 26 फीसदी पुरुष इससे संक्रमित हैं। इस हिसाब से भारत में हर चौथे पुरुष में एचपीवी है। यह जानकारी लखनऊ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष वर्मा ने दी।
गोमती नगर के होटल ताज में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से पब्लिक हेल्थ इनिशिएटिव के तहत कॉनक्योर एचपीवी एंड कैंसर कॉनक्लेव का आयोजन हुआ। लखनऊ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के पूर्व अध्यक्ष रहे डॉ. अभिषेक बंसल ने बताया कि भारत एचपीवी से जुड़ी बीमारियों की चुनौती का लगातार सामना कर रहा है। देश में स्तन कैंसर के बाद सर्वाइकल दूसरा सबसे बड़ा कैंसर का बन चुका है। आईसीओ, आईएआरसी इंफारमेशन सेंटर ऑन एचपीवी एंड कैंसर वर्ष 2023 के मुताबिक हर साल भारत में करीब सवा लाख सर्वाइकल कैंसर के मामले सामने आते हैं। इनमें 77 हजार मौत हो जाती हैं।
डॉ. संगीता मेहरोत्रा और कैंसर संस्थान की डॉ. सौम्या गुप्ता ने कहा कि एचपीवी से सिर्फ सर्वाइकल कैंसर ही नहीं होता है, बल्कि इससे वैजाइना, गुदा, लिंग, ओरोफेरिंक्स समेत छह प्रकार के कैंसर होते हैं। यह महिला और पुरुषों को समान रूप से प्रभावित करता है। एचपीवी संक्रमण का खतरा 15 से 25 साल की उम्र के बीच अधिक होता है। इसको रोकने के लिए नौ साल की उम्र से ही एचपीवी वैक्सीन की तीन डोज लगाई जाती है। सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से तैयार डोज महज दो हजार रुपए में लगाई जा रही है। इस मौके पर डॉ. सोनिया लूथरा, डॉ. उत्कर्ष बंसल ने भी सर्वाइकल कैंसर पर विचार साझा किए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!