TRENDING TAGS :
खूबसूरत पैर की चाहत में कभी न करें ये गलती, पेडिक्योर करवाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
Pedicure Infection Risk: पेडिक्योर करवाते समय अगर साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है?
Pedicure infection risk(Social Media)
Pedicure Infection Risks: आजकल महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी अपनी ग्रूमिंग के लिए सैलून जाकर पेडिक्योर करवाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेडिक्योर करवाते समय अगर साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है?
हाल ही में अमेरिका के जॉर्जिया में एक 59 साल की महिला को पेडिक्योर के दो दिन बाद ही पैरों में गंभीर इंफेक्शन हो गया। डॉक्टर्स ने बताया कि अगर सैलून में हाइजीन न हो, तो फंगल इंफेक्शन, बैक्टीरिया, यहां तक कि HIV और हर्पीस जैसे वायरल संक्रमण भी हो सकते हैं।
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि कहती हैं कि ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं, जहां गंदे टूल्स या संक्रमित पानी की वजह से लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो गए। अक्सर सैलून में एक ही फाइलर, ब्रश और टब का इस्तेमाल हर क्लाइंट पर किया जाता है, जिससे फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन तेजी से फैलता है।
अगर टूल्स को ठीक से सैनिटाइज न किया जाए, तो HIV, हेपेटाइटिस B और C जैसी बीमारियों का खतरा भी रहता है। खासकर अगर किसी क्लाइंट की स्किन पर कट हो और वही टूल किसी और पर इस्तेमाल हो जाए।
पेडिक्योर करवाते समय ध्यान रखें ये बातें
- सैलून का लाइसेंस और हाइजीन प्रैक्टिस जरूर चेक करें।
- टूल्स को अपने सामने सैनिटाइज करवाएं।
- कोशिश करें कि अपनी पेडिक्योर किट साथ लेकर जाएं।
- स्किन पर कट, घाव या वैक्सिंग के तुरंत बाद पेडिक्योर न करवाएं।
- नेल टेक्नीशियन से ग्लव्स पहनने और हाथ धोने के लिए कहें।
सावधानी ही सुरक्षा है। थोड़ा ध्यान रखकर आप पेडिक्योर का फायदा ले सकते हैं, बिना किसी खतरे के।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge