TRENDING TAGS :
लखनऊ के राम सागर मिश्रा अस्पताल में रोगियों के लिए शुरू हुई अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा
लखनऊ के राम सागर मिश्रा अस्पताल में शुरू हुई अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा, मुफ्त सेवा।
राम सागर मिश्रा (RSM) चिकित्सालय, साढ़ामऊ, सीतापुर रोड, लखनऊ में अब रोगियों के लिए अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। यह सुविधा शनिवार, 30 अगस्त से शुरू कर दी गई है और मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर ही यह जांच मिल सकेगी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. वी के शर्मा ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 800 से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं, और 156 बेड पर भर्ती मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से कई मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच की सलाह दी जाती थी, लेकिन उन्हें सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जाता था, जिससे रोगियों को काफी कठिनाई होती थी।
अब, डॉ. कामेश मोहन गौतम, रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के बाद और सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू की गई है। इस कदम से मरीजों की समस्याओं में काफी कमी आएगी।
डॉ. विजय कुमार शर्मा ने बताया कि इस नई सुविधा से गर्भवती महिलाओं और पेट की बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज आसानी से किया जा सकेगा। यह जांच पूरी तरह से मुफ्त प्रदान की जाएगी, और ओपीडी व भर्ती मरीज डॉक्टर की सलाह पर जांच करवा सकेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!