छुआछूत नहीं... इस कारण से होते हैं स्किन पर सफेद दाग! यहां जानें सच

क्या आसपास किसी को सफेद दाग हो रहे हैं या पहले से हैं तो घबराएं नहीं। जानें वजह...

Priya Singh Bisen
Published on: 1 Sept 2025 4:30 PM IST
Causes, Symptoms, and Treatment of Vitiligo
X

Causes, Symptoms, and Treatment of Vitiligo (PHOTO: social media)

Causes, Symptoms, and Treatment of Vitiligo: आपने अक्सर किसी न किसी व्यक्ति को ज़रूर देखा होगा कि उसका चेहरा नार्मल रंग से कुछ ज्यादा ही सफ़ेद नज़र आ आता है। सफ़ेद दाग लड़की, लड़का या औरत किसी को भी हो सकता है। यदि शरीर के किसी भी हिस्से पर अचानक सफेद दाग दिख जाए तो घबराना तो स्वाभाविक है। ज्यादातर लोग इसे गंभीर बीमारी समझते हैं। देखा जाए तो आज भी इस बिमारी को लेकर गलत धारणाएं बनी हुई हैं। लेकिन समझने वाली बात ये है कि क्या वाकई सफेद दाग कोई गंभीर बीमारी है? क्या ये छूने से फैलती है? या ये केवल स्किन से जुड़ी एक आम बीमारी है?

सफेद दाग यानी 'व्हाइट स्पॉट्स' को मेडिकल की लैंग्वेज में विटिलिगो या हाइपोपिगमेंटेशन भी कहा जाता है। ये तब होता है जब हमारी त्वचा में रंग देने वाला पिगमेंट मेलानिन बनना बंद हो जाता है। मेलानिन ही हमारी स्किन को रंग प्रदान करता है। जब शरीर के किसी हिस्से में ये सेल्स मर जाते हैं या सक्रिय नहीं रहते तो वहां सफेद पैच दिखना शुरू हो जाते हैं।

छूआछूत नहीं है विटिलिगो– शुरु में ये दाग काफी कम और छोटे होते हैं और किसी एक हिस्से पर ज़रा सा नजर आते हैं। लेकिन यदि समय रहते ध्यान न दिया जाए तो ये पूरे शरीर में फैल जाते हैं। इस बिमारी में न तो जलन होती है न ही किसी प्रकार का दर्द। बस रंग कुछ हल्का पड़ जाता है। लेकिन यही बात लोगों को डराने लगती है कि कहीं ये लाइलाज कोई गंभीर बीमारी तो नहीं। कई लोग इसे कुष्ठ रोग या दूसरी संक्रामक बीमारी समझते हैं जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपको ये जान लेना चाहिए कि सफेद दाग कोई छूत-अछूत की बीमारी नहीं है।

क्यों होता है विटिलिगो?


वैसे तो इसका कोई एक कारण नहीं होता। कुछ मामलों में ये आनुवंशिक (genetic) होता है यानी परिवार में किसी को यदि यह बिमारी हुई हो तो अगली पीढ़ी में भी इसका खतरा बना रहता है। इसके अलावा इम्यून सिस्टम की समस्या, अधिक स्ट्रेस टेंशन, त्वचा पर बार-बार चोट लगना, केमिकल से स्किन का रिएक्शन या थायरॉइड जैसी दिक्कतें भी इसका बड़ा कारण हो सकती हैं।

कई बार यह शरीर के भीतर चल रही किसी ऑटोइम्यून बीमारी का संकेत भी होता है। यानी शरीर का डिफेंस सिस्टम (रक्षा प्रणाली) ही गलती से स्किन को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने लगता है। यही वजह है कि इसे सिर्फ बाहरी त्वचा की दिक्कत मानना सही नहीं है।

क्या विटिलिगो का इलाज है?

जी हाँ, यदि शुरुआती स्तर में इसकी पहचान हो जाए तो दवाओं और कुछ टॉपिकल क्रीम्स से इसका इलाज किया जा सकता है। डॉक्टर स्टेरॉइड क्रीम, फोटोथेरेपी या स्किन ग्राफ्टिंग जैसी तकनीकों से सफेद दाग को बहुत हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

अपनी डाइट में करें परिवर्तन

कई बार विटामिन B12 की कमी और फॉलिक एसिक की कमी की वजह से भी ऐसा होता है। इसीलिए डॉक्टर की सलाह पर अपनी डाइट में ऐसी चीजें शामिल करें जिनमें विटामिन B12 या फॉलिक एसिड की सही मात्रा शामिल हो। यदि स्किन पर सफेद दाग अचानक से नज़र आने लगे तो घबराएं नहीं। बिना देरी के स्किन स्पेशलिस्ट से संपर्क करें।

1 / 6
Your Score0/ 6
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!