राहुल-गिरिराज के बयानों पर भड़के सपा नेता अबू आजमी, दी तीखी प्रतिक्रिया

सपा विधायक अबू आजमी ने राहुल गांधी के वोट चोरी और गिरिराज सिंह के बुर्के वाले बयान को बताया लोकतंत्र व सेक्युलरिज्म पर हमला, कार्रवाई की मांग की।

Newstrack Desk
Published on: 6 Nov 2025 2:23 PM IST
Abu Azami News
X

Abu Azami News

Abu Azmi News: राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कहा कि राहुल गांधी लगातार यह दिखा रहे हैं कि चुनावों में गलत लोग वोट डाल रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग और सरकार इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है। सत्ता हाथ में है तो लोकतंत्र का मजाक बना लिया गया है। अब वक्त है कि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर इस सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े हों।

वहीं गिरिराज सिंह के बुर्के वाले बयान पर आजमी ने कहा कि अगर हम सेकुलर देश हैं तो हिंदू-मुस्लिम सभी की अपनी आस्था है। गिरिराज सिंह रोज जहर उगलते हैं। कौन बुर्का पहनेगा, कौन चेहरा दिखाएगा, यह किसी मंत्री का विषय नहीं होना चाहिए। चुनाव आयोग को ऐसे बयानों पर स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

खेसारी लाल यादव के राम मंदिर संबंधी बयान पर सपा नेता ने कहा कि राम मंदिर पूजा का स्थल है, राजनीति का मंच नहीं। सत्ता में बैठे लोग राम का नाम लेकर राजनीति कर रहे हैं, जबकि उनका राम से कोई लेना-देना नहीं है।

इसके अलावा न्यूयॉर्क के मुस्लिम मेयर को लेकर आजमी ने कहा कि किसने कहा कि मेयर का खान होना जरूरी है? जो भी अच्छा इंसान है, उसका चरित्र अच्छा है, वही योग्य है। न्यूयॉर्क के मेयर को लेकर दिए गए बयान पूरी तरह से पोलराइज करने वाले हैं। अमेरिका में अगर सांप्रदायिकता होती तो कोई मुस्लिम मेयर बन ही नहीं सकता था, वह सेक्युलर देश है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!