अमेरिका का बड़ा फैसला: विदेशी ट्रक ड्राइवरों को अब वीजा नहीं, फ्लोरिडा हादसे के बाद सख्ती

America Truck Driver Visa: अमेरिका ने बड़ा फैसला लेते हुए विदेशी ट्रक ड्राइवरों को वीजा जारी करना तुरंत रोक दिया है। फ्लोरिडा सड़क हादसे के बाद लिया गया यह कदम भारतीय मूल के ड्राइवर पर गंभीर आरोपों के बीच आया है। जानें ट्रंप प्रशासन के नए नियम।

Harsh Sharma
Published on: 22 Aug 2025 11:19 AM IST
अमेरिका का बड़ा फैसला: विदेशी ट्रक ड्राइवरों को अब वीजा नहीं, फ्लोरिडा हादसे के बाद सख्ती
X

America Truck Driver Visa: अमेरिका ने अब कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों के लिए सभी तरह के वर्कर वीजा तुरंत रोक दिए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अब किसी भी विदेशी ट्रक चालक को वीजा जारी नहीं किया जाएगा। यह कदम फ्लोरिडा में हुए एक सड़क हादसे के बाद उठाया गया। बताया जाता है कि एक ट्रक ड्राइवर ने हाईवे पर अवैध यू-टर्न लिया, जिससे बड़ा एक्सीडेंट हो गया और तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों में नाराजगी बढ़ गई।

विदेश मंत्री का बयान

मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिकी सड़कों पर बड़े ट्रक चलाने वाले विदेशी चालकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे न केवल अमेरिकी नागरिकों की जान को खतरा है बल्कि स्थानीय ट्रक ड्राइवरों की रोज़गार पर भी असर पड़ रहा है। इसी वजह से सरकार ने विदेशी ट्रक चालकों को वीजा जारी करना बंद कर दिया है।

भारतीय मूल के ड्राइवर पर गंभीर आरोप

संघीय एजेंसियों के मुताबिक, भारत से जुड़े ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह पर आरोप है कि वह मेक्सिको से गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में घुसा था। हादसे के बाद यह भी सामने आया कि वह अंग्रेजी ठीक से नहीं बोल पाया। आरोप है कि उसने हाईवे पर गलत तरीके से यू-टर्न लिया, जिसके चलते उसकी ट्रक एक मिनीवैन से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। अब उस पर वाहन दुर्घटना से हुई हत्या के तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

ट्रंप प्रशासन ने कड़े किए नियम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने विदेशी ट्रक ड्राइवरों के लिए नियम सख्त कर दिए थे। इसी साल अप्रैल में ट्रंप ने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें साफ कहा गया कि अमेरिका में काम करने वाले कमर्शियल ट्रक चालकों को अंग्रेजी भाषा का टेस्ट पास करना जरूरी होगा। यह नया नियम 2016 की उस गाइडलाइन को बदल देता है, जिसमें कहा गया था कि सिर्फ अंग्रेजी न बोल पाने की वजह से किसी ड्राइवर को नौकरी से नहीं हटाया जा सकता।

1 / 7
Your Score0/ 7
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!