TRENDING TAGS :
अमित शाह ने गुजरात में शुरू की इमरजेंसी 'Dial 112' सेवा, बोले: सुरक्षा में नंबर वन राज्य
Amit Shah Gujarat Dail 112: अमित शाह ने गुजरात में 'Dial 112' सेवा की शुरुआत की।
Amit Shah
Amit Shah Gujarat Emergency Dail 112: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात सरकार की 'Dial 112 इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ERSS)' की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह नई पीढ़ी की स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में अहम कदम है। अब किसी भी तरह की सुरक्षा या आपातकालीन सेवा के लिए सिर्फ 112 नंबर डायल करना होगा।
अमित शाह ने बताया कि अहमदाबाद में स्टेट इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर 24 घंटे संचालित रहेगा। यहां 150 सीटों वाला कॉल सेंटर हमेशा सक्रिय रहेगा और जीपीएस सिस्टम से तुरंत नजदीकी पुलिस, एम्बुलेंस या फायर ब्रिगेड को सूचना भेजी जाएगी।
अलग-अलग नंबरों से मिलेगी राहत
अभी तक लोगों को पुलिस (100), एम्बुलेंस (108), फायर (101), महिला हेल्पलाइन (181), चाइल्ड हेल्पलाइन (1058) और आपदा सेवा (1070, 1077) जैसे कई नंबर याद रखने पड़ते थे। लेकिन अब इन सबकी जगह सिर्फ Dial 112 पर्याप्त होगा, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है।
इतना ही नहीं, अमित शाह ने Dial 112 जन रक्षक वैन भी लॉन्च किए, जिनमें पब्लिक एड्रेस सिस्टम, लोकेशन ट्रैकर और आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। ये गाड़ियां हमेशा जनता की सेवा में उपलब्ध रहेंगी।
मोदी सरकार का सुरक्षा संकल्प
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 सालों में भारत ने दुनिया को संदेश दिया है कि देश अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर हद तक जाएगा। शाह ने आगे कहा कि कभी दंगों और कर्फ्यू के लिए बदनाम रहा गुजरात आज पूरे देश में कानून-व्यवस्था का सबसे अच्छा मॉडल बन चुका है। अमित शाह ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले कांग्रेस सरकारों के समय गुजरात की सीमा असुरक्षित रहती थी। लेकिन नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात की सीमा को दुश्मनों के लिए अभेद्य किला बना दिया। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। इसी के साथ शाह ने 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने की बात भी कही।
गुजरात को बना दिया अभेद्य किला
पूर्वोत्तर और कश्मीर में 10,000 से ज्यादा उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया।
नक्सलियों का "रेड कॉरिडोर" लगभग खत्म हो चुका है।
पाकिस्तान को उरी, पुलवामा और पहलगाम हमलों के बाद करारा जवाब दिया गया।
गुजरात बना कानून-व्यवस्था में नंबर वन
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!