Etah News: पथराव और मारपीट की घटना पर एसएसपी का सख्त एक्शन, थाना प्रभारी हटाए गए

Etah News: एटा जनपद में बीते तीन दिनों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 12 थानों के प्रभारियों व थानाध्यक्षों को ताश के पत्तों की तरह फेरबदल कर तैनाती दी।

Sunil Mishraa
Published on: 6 Aug 2025 5:17 PM IST
Etah News: पथराव और मारपीट की घटना पर एसएसपी का सख्त एक्शन, थाना प्रभारी हटाए गए
X

Eta police Action

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में बीते तीन दिनों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 12 थानों के प्रभारियों व थानाध्यक्षों को ताश के पत्तों की तरह फेरबदल कर तैनाती दी। किसी के थाने बदले गए, किसी को नई तैनाती मिली, तो किसी को पुलिस लाइन भेजा गया। इस उलटफेर में ऐसा क्या हुआ कि जरूरत पड़ी, यह सवाल उठा है। मोहरे लगभग वही रहे, केवल घर बदले गए। जिन थानों पर पुलिस पर गंभीर आरोप थे, उन्हें अब एएचटी प्रभारी बना दिया गया है।

रूपरामपुर कस्बे में भैंस चोरी के शक को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और पथराव की घटना के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना प्रभारी मुकेश कुमार मालिक को पद से हटा दिया है। आरोप है कि बड़ी घटना को मामूली बताने और लापरवाही बरतने के लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाकर अपराध शाखा में संबद्ध कर दिया गया है।

उनकी जगह पुलिस लाइंस में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश कुमार तोमर को रूपरामपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।गौरतलब है कि मंगलवार देर रात कस्बे के मोहल्ला मलियान में भैंस चोरी की आशंका को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था। विवाद जल्दी ही उग्र रूप ले लिया और लाठी-डंडों के साथ जमकर पथराव हुआ।

इस घटना में कई लोग घायल हो गए और इलाके में दहशत फैल गई।शुरुआत में स्थानीय पुलिस ने इस घटना को केवल ‘मामूली मारपीट’ बताया था, लेकिन जब घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों पर आए, तो पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने कार्रवाई की।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कस्बे की स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!