TRENDING TAGS :
Lucknow News: एथराइज़ ने आयोजित किया CoachCraft 25 — 100 से अधिक कोच और 50 से ज्यादा स्कूलों-अकादमियों की भागीदारी, ग्रासरूट खेलों के भविष्य पर मंथन
Lucknow News: एथराइज़ ने लखनऊ में CoachCraft 25 कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 100 से अधिक कोच और 50 से ज्यादा स्कूल शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भारत में ग्रासरूट खेलों और युवा खिलाड़ियों के भविष्य पर चर्चा की गई।
Lucknow News: भारत के ग्रासरूट खेल परिदृश्य को नई दिशा देने के उद्देश्य से एथराइज़ ने शनिवार को CoachCraft 25 का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सैवी ग्रैंड, गोमती नगर में हुआ, जिसमें लखनऊ के 50 से अधिक स्कूलों और अकादमियों के 100 से ज्यादा कोच शामिल हुए। यह आयोजन स्कूल और अकादमी कोचों को समर्पित था, जो भारत के खिलाड़ियों के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में पैनल चर्चा, ओपन हाउस इंटरएक्शन और मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य कोचों के बीच विचार-विमर्श और सहयोग को बढ़ावा देना था।
एथराइज़ के संस्थापक और सीईओ निखिल कुमार ने एथराइज़ के विजन और रोडमैप को साझा करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य स्कूलों और कोचों को सशक्त बनाना है ताकि भारत में खेल प्रतिभाओं के लिए एक मजबूत और विकसित प्रणाली बनाई जा सके। हमारा फोकस स्कूल स्तर से लेकर पेशेवर खेलों तक स्पष्ट प्रगति का रास्ता तैयार करना है।” कार्यक्रम में होसे लियोन, पूर्व Dentsu और Adobe कार्यकारी तथा एथराइज़ के सलाहकार, ने फिटनेस को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा, “भारत में फिटनेस और खेल के प्रति बढ़ती जागरूकता के साथ, अब ब्रांड्स और स्पॉन्सर्स ग्रासरूट स्तर पर खिलाड़ियों को पहचान रहे हैं, यह बदलाव बेहद उत्साहजनक है।
प्रसिद्ध स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट और रिहैबिलिटेशन विशेषज्ञ योगेश शेट्टी ने खिलाड़ियों के वेलनेस और मानसिक संतुलन पर अपने सत्र में कहा, “खेल में सफलता केवल शारीरिक क्षमता पर नहीं, बल्कि मन और रिकवरी के संतुलन पर भी निर्भर करती है।” कार्यक्रम के दौरान आयोजित मजेदार टीम गतिविधियों ने कोचों के बीच सौहार्द और आपसी संवाद को और मजबूत किया। इस मौके पर एथराइज़ ने आगामी “एथराइज़ चैम्पियनशिप 2025 – लखनऊ” की घोषणा भी की। यह स्कूल-स्तरीय मल्टी-स्पोर्ट प्रतियोगिता होगी जिसकी शुरुआत 28 नवम्बर 2025 से होगी।
एथलेटिक्स इवेंट्स 35 PAC महानगर सिंथेटिक ट्रैक पर 28 से 30 नवम्बर तक, जबकि बैडमिंटन और चेस प्रतियोगिताएँ BBD बैडमिंटन अकादमी में 5 से 7 दिसम्बर तक आयोजित की जाएँगी। कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक माहौल में हुआ, जहाँ सभी कोचों ने भारत के खेल तंत्र को मज़बूत बनाने और युवा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर देने के अपने संकल्प को दोहराया।
एथराइज़ के बारे में:
एथराइज़ एक एकीकृत स्पोर्ट्स ईकोसिस्टम ब्रांड है, जो भारत में ग्रासरूट खेलों के पुनर्गठन के लिए कार्यरत है। यह प्लेटफ़ॉर्म स्कूलों, कोचों और अभिभावकों को जोड़कर प्रारंभिक प्रतिभा पहचान, प्रशिक्षण और खेल विकास की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


