TRENDING TAGS :
Lucknow News: लविवि में गुरु दक्षता कार्यक्रम सम्पन्न: विविध विषयों पर आयोजित हुई व्याख्यान-कार्यशाला
महामना मालवीय टीचर ट्रेनिंग सेंटर, लखनऊ विश्वविद्यालय ने 30 सितम्बर 2025 को एक माह तक चलने वाले गुरु दक्षता फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का सफल समापन किया।
Lucknow News: Photo News Track
Lucknow Today News: महामना मालवीय टीचर ट्रेनिंग सेंटर, लखनऊ विश्वविद्यालय ने 30 सितम्बर 2025 को एक माह तक चलने वाले गुरु दक्षता फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का सफल समापन किया। बता दें कि यह कार्यक्रम 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित किया गया था, जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के 25 नवनियुक्त शिक्षकों ने भाग लिया।
समापन सत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मनुका खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने प्रतिभागियों को कार्यक्रम के सफल समापन पर बधाई दी और शिक्षकों की भूमिका को “राष्ट्र निर्माता, ज्ञान-सृजनकर्ता और जीवनभर के मार्गदर्शक” के रूप में रेखांकित किया।
लविवि कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने कहा कि शिक्षक समाज के संरक्षक और प्रेरणास्त्रोत होते हैं, और उनका कार्य न केवल ज्ञान देना है, बल्कि छात्रों को जीवन के सही रास्ते पर मार्गदर्शन भी करना है। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे अपने कक्षाओं में शैक्षणिक ईमानदारी, समावेशिता और नवाचार के मूल्यों को आगे बढ़ाएं।
प्रमाणपत्र वितरण और कार्यशाला के आयोजन पर चर्चा
समापन समारोह में कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। साथ ही, उन्होंने महामना मालवीय टीचर ट्रेनिंग सेंटर टीम के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान अध्यापन पद्धति, शोध, उच्च शिक्षा नीतियाँ, नैतिकता, शिक्षा में प्रौद्योगिकी तथा मूल्य आधारित शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित कीं।
विविध विषयों पर आयोजित व्याख्यान और कार्यशालाएं
इस महीने भर के कार्यक्रम में शिक्षा, विधि, समाजशास्त्र, विज्ञान, प्रबंधन और साहित्य जैसे विविध क्षेत्रों के विद्वानों ने व्याख्यान और कार्यशालाएँ लीं। इन सत्रों में शिक्षा नीतियों, लोक प्रशासन, संवैधानिक कानून, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, भू-स्थानिक उपकरण और सांस्कृतिक धरोहर जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम की इंटरएक्टिव संरचना ने ज्ञान-साझारी, सहकर्मी अधिगम और चिंतनशील अभ्यास को प्रोत्साहित किया। यह शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से, बल्कि नैतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी बेहद प्रभावी साबित हुआ।
नवीन शिक्षकों के लिए एक नई शुरुआत
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने संसाधन व्यक्तियों और प्रतिभागियों के योगदान की सराहना की। इस आयोजन ने युवा शिक्षकों को सक्षम, मूल्य-आधारित और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की दृष्टि से प्रेरित शिक्षक बनाने के प्रति महामना मालवीय टीचर ट्रेनिंग सेंटर की प्रतिबद्धता को दोबारा पुष्ट किया।
यह कार्यक्रम न केवल शिक्षकों के लिए एक सशक्त प्रशिक्षण का अवसर था, बल्कि इससे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, समावेशिता और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!