TRENDING TAGS :
होगा बड़ा उलटफेर या...! बिहार चुनाव के EXIT POLL में कौन मारेगा बाजी? जानें कब जारी होगा सर्वे?
Bihar Election Exit Poll 2025 Date: बिहार चुनाव 2025 को लेकर एग्जिट पोल कब आयेगा...
Bihar Election Exit Poll 2025 Date: बिहार की सियासत इस वक्त अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर है। यहां बस एक ही सवाल गूंज रहा है कि कौन जीतेगा बिहार 2025? आज बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसके लिए सियासी दलों ने पूरे दमखम के साथ प्रचार किया।
एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी अपनी सत्ता बचाने की कोशिश में हैं, तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन सत्ता में वापसी का सपना देख रहा है। इस बार मुकाबला त्रिकोणीय भी हो सकता है, क्योंकि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी, तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल और ओवैसी की एआईएमआईएम भी मैदान में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं।
एग्जिट पोल पर लगी रोक
आज वोटिंग के आगाज से लोगों में उत्सुकता बढ़ रही है कि आखिर जनता का रुख किस ओर है। लेकिन चुनाव आयोग (ECI) ने साफ कर दिया है कि वोटिंग पूरी होने से पहले कोई एग्जिट पोल जारी नहीं किया जाएगा। कानून के मुताबिक, 6 नवंबर सुबह 7 बजे से लेकर 11 नवंबर शाम 6:30 बजे तक किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर एग्जिट पोल या उसके नतीजे दिखाना कानूनी अपराध है। इस नियम का उल्लंघन करने पर 2 साल तक की जेल, जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है।
कब आएगा एग्जिट पोल सर्वे?
दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को खत्म होगी और उसी दिन शाम 6:30 बजे के बाद से एग्जिट पोल सर्वे जारी किए जाएंगे। सी-वोटर्स, चाणक्य और एक्सिस माई इंडिया जैसी सर्वे एजेंसियां अपने-अपने आंकड़े पेश करेंगी, जिससे जनता को अंदाजा लगेगा कि बिहार की गद्दी किसके नाम होने वाली है। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी, लेकिन उससे पहले ही माहौल गर्म होने वाला है।
चुनाव प्रचार पर भी लगी रोक
चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रचार थमने के बाद 48 घंटे तक किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर उम्मीदवारों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


