TRENDING TAGS :
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, दो नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 माओवादी ढेर हुए हैं। अभी भी जारी है।
Chhattisgarh News
Bijapur encounter: छत्तीसगढ़ स्थित बीजापुर जिले से एक खबर सामने आ रही है, जहां सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें 2 माओवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने मौके से 303 राइफल, भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। बता दे कि पुलिस ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़
पुलिस ने बताया कि बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इस अभियान के दौरान आज सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि तलाशी अभियान के दौरान 2 माओवादियों को मार गिराया गया, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही साथ मौके से 303 राइफल, अन्य हथियार और कई सारी विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुओं को भी बरामद किया गया है।
गोलीबारी अभी भी जारी
पुलिस का कहना है कि सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है, इसलिए अभियान खत्म होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
बीते दिन भी हुई थी मुठभेड़
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बीते दिन यानी गुरुवार (11 सितंबर) को पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए थे। इनमें नक्सली सीसीएम मॉडम बालकृष्ण उर्फ मनोज भी शामिल था, जिसके ऊपर 1 करोड़ रुपये का इनाम था।
सुरक्षाबलों और पुलिस की इस कामयाबी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों की जमकर तारीफ की। इसी के साथ अमित शाह ने जल्द से जल्द नक्सलियों के सफाया होने का विश्वास भी दिलाया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!