अमित शाह के लक्ष्य को मिली बड़ी ताकत! 2 खूंखार महिला नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने दी करारी मात

Chhattisgarh Anti-Naxal Operation: भारत को नक्सल मुक्त बनाने की ओर एक बड़ा कदम...छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने दी नक्सलियों को करारी मात।

Gausiya Bano
Published on: 26 Jun 2025 12:48 PM IST
Chhattisgarh Anti-Naxal Operation
X

Chhattisgarh Anti-Naxal Operation (Photo: Social Media)

Chhattisgarh Anti-Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस कार्रवाई से नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ इलाके में सक्रिय माड़ डिवीजन को काफी कमजोर बताया जा रहा है, जो सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है।

कैसे हुआ ऑपरेशन?

सुरक्षा एजेंसियों को अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इस जानकारी पर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और कोंडागांव जिले के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीमों ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया। जब टीमें इलाके में तलाशी कर रही थीं, तभी नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और यह मुठभेड़ शुरू हो गई।

हथियार और नक्सली सामान बरामद

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई, तो दो महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए। उनके पास से एक इंसास राइफल, एक 315 राइफल, दवाएं और नक्सली साहित्य भी मिला है। पुलिस का कहना है कि अबूझमाड़ एक बेहद दुर्गम और घना जंगल वाला क्षेत्र है, जहां पर माड़ डिवीजन पर यह कार्रवाई नक्सलियों के लिए एक बड़ा झटका है। फिलहाल, कोहकामेटा थाना क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी है और पूरे इलाके में तलाशी अभियान ज़ोरों पर है ताकि कोई और नक्सली बचकर न निकल पाए।

नक्सलवाद के खिलाफ बड़ा अभियान जारी

यह मुठभेड़ नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे बड़े अभियान का हिस्सा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक भारत को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत छत्तीसगढ़, झारखंड और उनसे सटी सीमाओं पर सुरक्षा बल लगातार बड़े ऑपरेशन चला रहे हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!