×

Pahalgam Terror Attack के 2 महीने बाद NIA की बड़ी सफलता, दो पाकिस्तानियों को किया गिरफ्तार, आतंकियों को दी थी रोटी और पनाह

Pahalgam Terror Attack Latest News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर NIA को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने दो पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने आतंकियों को पनाह दी थी।

Gausiya Bano
Published on: 22 Jun 2025 12:02 PM IST
Pahalgam Terror Attack Latest News
X

Pahalgam Terror Attack Latest News

Pahalgam Terror Attack Latest News: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को 60 दिन हो चुके हैं। इस मामले में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हाथ एक बड़ी सफलता मिली है। NIA ने दो पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है, जो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों को पनाह दिए थे। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम परवेज अहमद जोठर (बाटकोट, पहलगाम) और बशीर अहमद जोठर (हिल पार्क, पहलगाम) है।

आतंकियों को जरूरी सामान मुहैया कराने में की थी मदद

NIA ने द्वारा दोनों पाकिस्तानियों की गिरफ्तारी के बाद जांच में सामने आया कि इन दोनों ने तीन हथियारबंद आतंकियों को हमला करने से पहले अपने इलाके में पनाह दी थी। उनके लिए न सिर्फ रहने, बल्कि खाने और जरूरी सामान मुहैया कराने में भी मदद की। हालांकि, अब NIA ने दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जिसके बाद आगे इस मामले में और खुलासे होने के रास्ते खुल गए हैं।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आज से ठीक दो महीने पहले एक भयानक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। इनमें 25 पर्यटक और एक लोकल कश्मीरी शामिल था। इनकी हत्या करने वाले चार आतंकी अभी भी सुरक्षाबलों की पकड़ से बाहर हैं।

इस आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और इसके तहत पाकिस्तान और POK में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया था, और उसने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत पर हमला किया। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के हमलों को हवा में नष्ट कर दिया।

भारत ने भले ही पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए हमला किया, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के मुख्य अपराधी अब भी बाहर घूम रहे। इन अपराधियों की गिरफ्तारी में देरी ने कई सवाल खड़े किए हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story