2026 तक देश होगा नक्सलवाद मुक्त, लड़ाई निर्णायक मोड़ पर... बोले गृहमंत्री अमित शाह, नक्सलियों को दी चेतावनी

Amit Shah on Naxalism: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है और अब किसी भी मौसम में ऑपरेशन जारी रहेगा।

Shivam Srivastava
Published on: 22 Jun 2025 7:30 PM IST
2026 तक देश होगा नक्सलवाद मुक्त, लड़ाई निर्णायक मोड़ पर... बोले गृहमंत्री अमित शाह, नक्सलियों को दी चेतावनी
X

Amit Shah on Naxalism: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ में एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि सरकार का संकल्प है कि 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें इस दिशा में मिलकर तेजी से काम कर रही हैं।

गृह मंत्री ने कहा, अब ऑपरेशन किसी मौसम पर निर्भर नहीं होगा। बारिश में भी नक्सलियों को चैन नहीं मिलेगा। पहले वे मानसून में जंगलों में छिप जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सुरक्षाबल पूरी ताकत के साथ सक्रिय हैं और यह लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है। उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब चर्चा की कोई जरूरत नहीं है। उन्हें हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करना चाहिए। शाह ने यह भी कहा कि यह सरेंडर का सबसे अच्छा मौका है और इसे गंवाना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

नई नक्सल सरेंडर नीति की सराहना

गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार की नई नक्सल सरेंडर नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है। जिससे मुख्यधारा में लौटने वालों को सम्मानजनक जीवन और बेहतर भविष्य मिलेगा। उन्होंने नक्सलियों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ें और देश की विकास यात्रा में शामिल हों।

विकसित भारत की दिशा में बड़ा कदम

शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि असली विकास सिर्फ बुनियादी ढांचे या आर्थिक तरक्की तक सीमित नहीं है। यह सामाजिक स्थिरता और समय पर न्याय से भी जुड़ा है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत नक्सलवाद जैसी समस्याओं से मुक्त नहीं होगा, तब तक समग्र विकास अधूरा रहेगा।

नक्सलियों का जनाधार हुआ कमजोर

गृह मंत्री ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती, सड़कें, संचार नेटवर्क, तथा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत की गई हैं। इसके चलते नक्सलियों का जनाधार कमजोर हुआ है और कई इलाके उनसे मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि केंद्र और राज्य सरकारें इसी प्रतिबद्धता से काम करती रहीं तो नक्सलवाद को तय समय से पहले ही जड़ से खत्म किया जा सकता है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava is a multimedia journalist with over 4 years of experience, having worked with ANI (Asian News International) and India Today Group. He holds a strong interest in politics, sports and Indian history.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!