बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान: 'हम भारत को दे देंगे इस आतंकी को, पहले साबित तो करें कि मसूद अजहर पाकिस्तान में हैं!

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने मसूद अजहर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर भारत पक्के सबूत देता है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भुट्टो ने यह भी कहा कि मसूद अफगानिस्तान में हो सकता है। इस बयान के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में नया मोड़ आ सकता है।

Harsh Sharma
Published on: 5 July 2025 9:49 AM IST
Bilawal Bhuttos big statement We will give this terror to India, first prove that Masood Azhar is in Pakistan
X

Bilawal Bhutto's big statement We will give this terror to India, first prove that Masood Azhar is in Pakistan

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को लेकर बड़ा बयान दिया है। बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान को नहीं पता कि मसूद अजहर कहां है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत पक्के सबूत देता है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह बयान उन्होंने अल जजीरा को दिए एक इंटरव्यू में दिया।

अफगानिस्तान में हो सकता है अजहर: बिलावल भुट्टो

बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत अब तक मसूद अजहर के पाकिस्तान में होने के कोई ठोस सबूत नहीं दे सका है। अगर भारत ऐसा करता है, तो पाकिस्तान अजहर को गिरफ्तार करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में भी हो सकता है, लेकिन अगर नाटो अफगानिस्तान में उसे नहीं पकड़ सका, तो पाकिस्तान से उम्मीद करना प्रैक्टिकल नहीं है।

भारत की कार्रवाई में मसूद अजहर के परिजन मारे गए

हाल ही में, भारत ने आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त किए गए। इस कार्रवाई में मसूद अजहर के 10 परिजन मारे गए थे। मसूद अजहर ने अपने परिजनों की मौत पर दुख जताया था, और उसका एक संदेश भी सामने आया था।

कौन है मसूद अजहर?

मसूद अजहर एक कुख्यात आतंकी है, जो पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक और सरगना है। उसका जन्म 10 जुलाई 1968 को पाकिस्तान के बहावलपुर में हुआ था। मसूद ने कराची के जामिया उलूम अल-इस्लामिया से पढ़ाई की थी और बाद में आतंकवाद में शामिल हो गया। वह भारत में कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है, जिनमें 2019 का पुलवामा आतंकी हमला भी शामिल है, जिसमें 40 CRPF जवान शहीद हुए थे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!