TRENDING TAGS :
बम रखने आए आतंकवादी संगठन के सदस्य के हाथ में ही फटा बम, उड़े चिथड़े
Amritsar Explosion: पंजाब के अमृतसर में एक जोरदार धमाका हुआ। यहां बम रखने आए शख्स के हाथ में ही बम फट गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
Amritsar Explosion (Photo: Social Media)
Amritsar Explosion: पंजाब के अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास के पास एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यहां बम रखने आए एक शख्स के हाथ में ही बम फट गया, जिससे उसके चीथड़े उड़ गए। इस धमाके में शख्स के दोनों हाथ कलाइयों से ऊपर तक उड़ गए। शख्स की मौत भी हो गई। फिलहाल पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास के पास मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे का है। यहां एक शख्स बम रखने आया था, लेकिन उसके दोनों हाथ में ही बम फट गया, जिससे शख्स के हाथ के चिथड़े उड़ गए। शख्स बूरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। जब धमाके की आवाज सुनाई दी, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेरा और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने क्या बताया?
इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। इसे लेकर डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया, "धमाके में जो शख्स जख्मी हुआ था, उसकी मौत हो गई है। यह शख्स आतंकवादी संगठन का ही सदस्य है। यह विस्फोटक सामग्री को लेने आया था। हमने पुराने सभी ब्लास्ट से संबंधित मामलों की जांच की है।उनमें यही बात सामने आती थी कि ये लोग विस्फोटक सामग्री किसी खाली जगह रख देते थे और फिर कोई दूसरा शख्स उसे वहां से उठा लेता था। इसके बाद आगे किसी घटना को अंजाम देते।"
उन्होंने आगे कयास लगाते हुए कहा कि यह शख्स संभवत बब्बर खालसा का सक्रिय सदस्य हो सकता है, फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।
विस्फोट के कई मामले आए सामने
बता दें कि पंजाब में ग्रेनेड हमले बढ़ गए हैं। पिछले साल नवंबर से लेकर इस साल फरवरी के बीच यहां 10 विस्फोट हो चुके हैं। वहीं अप्रैल में जालंधर में एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड फेंकने की खबर आई थी और अलग-अलग हिस्सों में विस्फोट की खबरें आई थी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge