TRENDING TAGS :
भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसा, बैरागढ़ में बेकाबू कार टकराई बिजली के खंभे से, तीन युवकों की मौके पर मौत
Bhopal Accident: भोपाल के बैरागढ़ इलाके में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई और तीन बार पलटने के बाद भीषण हादसे में बदल गई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ। यह दुर्घटना आकाश मैरिज गार्डन के सामने हुई।
Bhopal Road Accident
Bhopal Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा गुरुवार देर रात उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई और फिर तीन बार पलटी खा गई।
तीन युवकों की मौके पर ही मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा बैरागढ़ के आकाश मैरिज गार्डन के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि वैन्यू कार में सवार चार युवक भोपाल के ही निवासी थे। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को कई बार फोन किया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर एक घंटे बाद पहुंचीं। जबकि हादसे की जगह स्थानीय पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला।
घायल युवक की जान बचाई जा सकती थी
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर जमा लोगों ने बताया कि यदि एम्बुलेंस समय पर पहुंच जाती, तो शायद घायल युवक की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। गौरतलब है कि राजधानी में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और कई बार समय पर मदद न मिलने से जानें चली जाती हैं। इस घटना ने एक बार फिर से आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge