TRENDING TAGS :
Uttarakhand News: चमोली में भारी बारिश की चेतावनी, 25 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद
Uttarakhand News: चमोली में 25 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी। जिला प्रशासन ने सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्र बंद करने के आदेश दिए।
Uttarakhand News:
Uttarakhand News: भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 24 अगस्त 2025 को जारी चेतावनी में कहा है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में 25 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही गरज और बिजली गिरने की संभावना भी है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सुरक्षा उपाय शुरू कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, 25 अगस्त को चमोली जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली की तरफ से जारी किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम बच्चों की सुरक्षा और संभावित आपदा से बचाव के लिए उठाया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को आदेश दिया गया है कि वे इस फैसले का पालन सुनिश्चित करें। साथ ही पुलिस अधीक्षक, उप-जिलाधिकारी और आपदा प्रबंधन अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को भी इस आदेश की जानकारी दे दी गई है ताकि जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए जा सकें।
प्रशासन की जनता से अपील: मौसम में सतर्क रहें
जिला प्रशासन ने लोगों से कहा है कि मौसम खराब होने की संभावना को देखते हुए सावधान रहें। तेज बारिश के दौरान नदियों और नालों के पास न जाएं। अनावश्यक यात्रा टालें। सुरक्षित जगहों पर ही रहें। प्रशासन ने चेताया है कि बारिश में छोटी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए सभी लोग सुरक्षा के नियमों का पालन करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!