लखनऊ में बारिश के बाद हाहाकार! देर रात जलभराव के बीच उतरे मंडलायुक्त और नगर आयुक्त, अलर्ट मोड पर काम कर रहा प्रशासन

Lucknow News: लखनऊ में हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के महानगर, गोमतीनगर, अलीगंज, नरही, मड़ियांव समेत कई इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला।

Hemendra Tripathi
Published on: 14 Aug 2025 10:40 AM IST
लखनऊ में बारिश के बाद हाहाकार! देर रात जलभराव के बीच उतरे मंडलायुक्त और नगर आयुक्त, अलर्ट मोड पर काम कर रहा प्रशासन
X

 Lucknow Rainfall News

Lucknow News: बुधवार देर रात लखनऊ में हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के महानगर, गोमतीनगर, अलीगंज, नरही, मड़ियांव समेत कई इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला। हालात बिगड़ने से पहले ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने देर रात फील्ड पर उतरकर हालात का जायजा लेते हुए पंपिंग सेट, डीवाटरिंग मशीनें व सफाई कर्मियों को तुरंत सक्रिय करने के निर्देश दिए।

विधानसभा भवन से लेकर मुख्य बाजारों, अस्पतालों और आवासीय क्षेत्रों में पानी निकासी का अभियान जारी है। नगर निगम की ओर से टोल-फ्री नंबर 1533 जारी कर आम लोगों से तुरंत सूचना देने की अपील की है। प्रशासन का दावा है कि अलग अलग प्रयासों से जलभराव जल्द खत्म कर शहर को सामान्य स्थिति में लाया जाएगा।

बारिश से शहर में पानी-पानी, एक्टिव मोड में जिला प्रशासन

लखनऊ में बुधवार देर रात तेज बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। स्थिति को गंभीर होते देख मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने आपात बैठक करते हुए जलभराव निस्तारण की कार्ययोजना लागू कराई। आदेश मिलते ही नगर निगम की टीमें पंपिंग सेट और मोबाइल डीवाटरिंग मशीनों के साथ फील्ड पर उतर आईं। शहर के मुख्य चौराहों, अस्पतालों और रिहायशी इलाकों में देर रात से लगातार पानी की निकासी का काम जारी है।

विधानसभा और बाजार इलाकों का देर रात निरीक्षण

देर रात मूसलाधार बारिश की रफ्तार धीमी होते ही मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने विधानसभा भवन के आसपास व बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इन इलाकों में जलभराव अधिक होने के चलते मंडलायुक्त ने अतिरिक्त कर्मचारी और संसाधन भेजने के निर्देश दिए गए। अभियंत्रण विभाग को सभी पंपिंग स्टेशन चालू रखने और जरूरत पड़ने पर मोबाइल यूनिट भेजने का आदेश दिया गया। साथ ही नालों और नालियों में जमा कचरा हटाने के लिए सफाई की रफ्तार बढ़ा दी गई है।

स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी जिला प्रशासन का फोकस

जलभराव के साथ-साथ स्वास्थ्य संकट को टालने के लिए भी कदम उठाए गए हैं। मंडलायुक्त ने मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए क्लोरीन मिश्रित पानी के छिड़काव और एंटी-लार्वा अभियान तेज करने के निर्देश दिए। नगर निगम ने उन इलाकों को प्राथमिकता में रखा है जहां स्कूल, अस्पताल और बाजार मौजूद हैं, ताकि आमजन को न्यूनतम असुविधा हो।

लखनऊवासियों से की गई अपील, जारी किया टोलफ्री नंबर

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि जलभराव की सूचना तुरंत टोल-फ्री नंबर 1533 पर दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिकायत मिलते ही नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेंगी। प्रशासन का दावा है कि सभी विभागों के समन्वय से जल्द ही शहर को जलभराव मुक्त किया जाएगा और नागरिकों को सुरक्षित व सुविधाजनक माहौल मिलेगा।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!