TRENDING TAGS :
राजधानी में दो घंटे की बारिश से जलभराव, नगर निगम की पोल खुली
Lucknow News: लखनऊ में बुधवार शाम तेज बारिश हुई। इस दो 2 घंटे की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। स्मार्ट सिटी के कई इलाकों में भारी जल भराव हो गया।
Waterlogging in Lucknow Municipal Corporation (Photo: Ashutosh Tripathi)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बुधवार शाम तेज बारिश हुई। इस दो 2 घंटे की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। स्मार्ट सिटी के कई इलाकों में भारी जल भराव हो गया। सिविल अस्पताल के सामने सड़क जलमग्न हो गई। जहां से सीएम आवास मात्र 500 मीटर दूर है। शहर के गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, इंदिरानगर, अलीगंज, पुरनिया, महानगर, मड़ियांव और पुराने लखनऊ समेत कई इलाकों में जलभराव से बाढ़ से हालात बन गए। इन इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया।
दो घंटे की बारिश नहीं झेल पाई व्यवस्था
लखनऊ में बुधवार शाम 9 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। जो बारिश लगभग 11:00 बजे तक जारी रही। इस 2 घंटे की बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी। इस बरसात से शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया। शहर के पॉल इलाके हजरतगंज, गोमतीनगर, इंदिरा नगर, अलीगंज और महानगर समेत पुराने लखनऊ के ज्यादातर इलाकों में भारी जलभराव हो गया। मुख्यमंत्री आवास से 500 मीटर दूर स्थित सिविल अस्पताल के सामने सड़क पर 2 फीट पानी भर गया। पूरे क्षेत्र में भारी जल भराव की स्थिति बन गई।
अंबेडकर पार्क के पास अंडरपास में पानी
गोमती नगर विस्तार स्थित अंबेडकर पार्क के पास अंडर पास में करीब पांच फीट पानी भर गया। उसको रात में ही नगर निगम के कर्मचारियों ने निकालने का काम शुरू कर दिया था। इसी तरह से पुरनिया के नीरा हॉस्पिटल के पास पूरी सड़क पानी में डूब गई। उसके बाद पानी लोगों के घरों में घुस गया। उसके बाद से लोग आराम करने की जगह घरों से जल भराव का पानी निकालने में जुटे है। स्थानीय निवासी नैमिष बाजपेई ने बताया कि यही हाल हर बारिश में इलाके का होता है, नगर निगम समय से नालों की सफाई तक नहीं करवाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!