भारत में लौटा कोरोना वायरस! कोविड मामलों में फिर से वृद्धि, केरल और महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित

New Coronavirus in India: कोविड महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक भारत में 4.50 करोड़ से अधिक मामले और 5.33 लाख से अधिक मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

Newstrack Network
Published on: 20 May 2025 1:37 PM IST
Coronavirus in India Alert New Covid 19 Variant Sparks Alarm
X

Coronavirus in India Alert New Covid 19 Variant Sparks Alarm

New Coronavirus in India: भारत में कोविड-19 मामलों में एक बार फिर हल्की बढ़त दर्ज की जा रही है। 19 मई 2025 तक देश में 257 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार ये सभी मामले मामूली (mild) हैं और किसी को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। एक सप्ताह पहले ये संख्या 93 थी, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है, और इसका मुख्य कारण है ओमिक्रॉन का JN.1 सब-वेरिएंट तथा इसके उप-प्रकार KP.1 और KP.2, जिन्हें “FLiRT” नाम दिया गया है।

कोविड महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक भारत में 4.50 करोड़ से अधिक मामले और 5.33 लाख से अधिक मौतें दर्ज हो चुकी हैं। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि कम जांच के कारण वास्तविक आंकड़े इससे कहीं अधिक हो सकते हैं, विशेषकर शहरी क्षेत्रों जैसे चेन्नई में।हालिया उछाल पर अभी नियंत्रण है, लेकिन कई राज्यों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

सबसे पहले केरल में मिला था JN.1 वेरिएंट

JN.1 वेरिएंट की पहचान सबसे पहले दिसंबर 2023 में केरल में हुई थी, और यही वर्तमान वृद्धि का मुख्य कारण माना जा रहा है। इसके दो उप-वेरिएंट KP.1 और KP.2 के 324 मामले अब तक विभिन्न राज्यों में दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें KP.2 के 290 और KP.1 के 34 मामले शामिल हैं।

महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, जहां 148 KP.2 मामले मिले हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 36 KP.2 और 23 KP.1 केस दर्ज किए गए हैं। अन्य प्रभावित राज्यों में शामिल हैं:

• गुजरात – 23 KP.2

• राजस्थान – 21

• ओडिशा – 17

• उत्तराखंड – 16

• गोवा – 12

• उत्तर प्रदेश – 8

• कर्नाटक – 4

• हरियाणा – 3

• मध्य प्रदेश और दिल्ली – 1-1

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने KP.2 को “Variant Under Monitoring” की श्रेणी में रखा है। फिलहाल इसके कारण गंभीर लक्षणों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है।

केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में सबसे अधिक प्रभाव

  • केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और पश्चिम बंगाल में संक्रमण की लहर सबसे ज्यादा स्पष्ट रूप से देखी जा रही है।
  • केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, जबकि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में तीन मौतें दर्ज की गई हैं।
  • तमिलनाडु में भी मामलों में तेजी देखी जा रही है और चेन्नई जैसे शहरी क्षेत्रों में मामलों के कम रिपोर्ट होने को लेकर चिंता है।
  • कर्नाटक ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए फिर से मास्क अनिवार्य कर दिए हैं, जिससे राज्य की सतर्कता का संकेत मिलता है।

जांच और निगरानी प्रणाली

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से RT-PCR जांच बढ़ाने और तैयारी बनाए रखने का निर्देश दिया है। इसमें अस्पतालों के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन भी शामिल है।

हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर न तो मास्क पहनने की अनिवार्यता लागू की गई है और न ही हवाई अड्डों पर जांच की कोई बाध्यता है, लेकिन केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्य हाई अलर्ट पर हैं।

INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) लगातार जीनोमिक अनुक्रमण के ज़रिए वायरस के नए रूपों पर नजर रख रहा है ताकि बीमारी की गंभीरता में किसी भी संभावित बदलाव का समय पर पता चल सके—हालांकि अभी तक बीमारी की तीव्रता कम ही बनी हुई है।

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कम जांच के कारण संक्रमण की वास्तविक मात्रा कहीं अधिक हो सकती है, और कई मामले रिपोर्ट ही नहीं हो पा रहे हैं।

IDSP (Integrated Disease Surveillance Programme) और ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) फ्लू जैसे लक्षणों पर निगरानी बढ़ा रहे हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Admin 2

Admin 2

Next Story