TRENDING TAGS :
Delhi Humayun Tomb: दिल्ली में दर्दनाक हादसा! 500 साल पुराना हुमायूं का मकबरा ढहा हिस्सा, 5 लोगों की मौत
Delhi Humayun Tomb collapse: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित 500 साल पुराना हुमायूं का मकबरा का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। दमकल की गाड़ियां मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
Delhi Humayun Tomb collapse: दिल्ली का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में लाल किला, इंडिया गेट और हुमायूं का मकबरा जैसे ऐतिहासिक धरोहरें उभर आती हैं। ये सिर्फ पत्थरों और ईंटों का ढांचा नहीं, बल्कि हमारे इतिहास, संस्कृति और शान का जीता-जागता सबूत हैं। लेकिन शुक्रवार की शाम इस शान पर जैसे किसी ने करारा वार कर दिया।
500 साल पुरानी धरोहर का ढहना
शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे, दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित हुमायूं के मकबरे से एक दिल दहला देने वाली खबर आई। इस 16वीं शताब्दी के भव्य स्मारक का एक हिस्सा अचानक ढह गया। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोगों के दिल दहल उठे। लोग समझ ही नहीं पाए कि यह धमाका किस चीज़ का था, लेकिन देखते ही देखते धूल और मलबे का गुबार आसमान में फैल गया।
मलबे में फंसे लोग, दौड़ी मदद की गाड़ियां
दिल्ली फायर सर्विस को जैसे ही सूचना मिली, तुरंत दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। शुरुआती अंदाजों के मुताबिक, मलबे में 8 से 9 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हर गुजरते मिनट के साथ लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। मौके पर अफरातफरी का माहौल है किसी का परिजन अंदर फंसा है, तो कोई दुआओं में हाथ उठाए खड़ा है।
इतिहास में दर्ज, आज हादसे की गवाही
हुमायूं का मकबरा सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि भारत की स्थापत्य कला का अनमोल रत्न है। मुगल बादशाह हुमायूं की याद में बनी यह इमारत यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है और दुनिया भर से सैलानी यहां खिंचे चले आते हैं। लेकिन आज इसकी तस्वीर किसी किताब के सुनहरे पन्ने जैसी नहीं, बल्कि एक हादसे के स्याह पन्ने जैसी बन गई है।
हादसे के बाद सवालों का दौर
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतने ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण स्मारक का हिस्सा अचानक कैसे गिर गया? क्या यह रखरखाव में लापरवाही का नतीजा है या फिर कोई और वजह है? फिलहाल जांच जारी है, लेकिन इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। दिल्ली की यह शाम हमेशा याद रखी जाएगी जब इतिहास का एक टुकड़ा टूटकर जमीन पर गिरा, और उसके साथ टूट गया वहां मौजूद हर इंसान का दिल भी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!