TRENDING TAGS :
दिल दहला देने वाला कांड! दिल्ली में एक ही घर में मिले 4 शव, दो सगे भाइयों की भी मौत – हादसा या हत्या?
Mysterious Deaths In Delhi: जानकारी के मुताबिक एक ही कमरे में चार लोग सो रहे थे। चारों पुरुष हैं। जिसमें दो सगे भाई शामिल हैं।
Mysterious Deaths In Delhi
Mysterious Deaths In Delhi: राजधानी दिल्ली से लगातार दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। 5 जुलाई यानी शनिवार को दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से आंबेडकर नगर थाना के अंतर्गत एक घर में 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक ही कमरे में चार लोग सो रहे थे। चारों पुरुष हैं। जिसमें दो सगे भाई शामिल हैं।
मामले की जांच जारी है
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर तत्काल पहुंची है और इस मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि मौत के पीछे का कारण पता लगाया जा रहा है। फिलहाल शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि कमरे में AC रिफिल करने वाली गैस का सिलेंडर रखा हुआ था, अनुमान लगाया जा रहा है इस गैस की वजह से इनका दाम घुट गया, जिससे मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को कॉल आयी, जिसमें उसके भाई द्वारा फोन न उठाने के बारे में बताया गया था। घर अंदर से बंद किया गया था। वहां पहुंचने पर पता चला कि दिल्ली के दक्षिण पुरी में एक घर की पहली मंजिल पर 4 लोग बेहोश हैं। चारों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें सफदरजंग और एम्स ट्रामा सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया।
कॉल करने वाला जिशान पुत्र मुन्ने निवासी, भलस्वा डेयरी है, जिसने बताया कि उसका रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन और अन्य व्यक्ति हसीब (उपचाराधीन) और एक अज्ञात व्यक्ति घर के भीतर थे। वे AC मैकेनिक के रूप में कार्यरत थे। घर में एक ही कमरा था। चारों में से तीन को मृत घोषित कर दिया गया है, और एक का इलाज जारी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge