TRENDING TAGS :
दुल्हन की तरह सजाया, मुस्कराया, फिर कुछ ही देर में पूरा परिवार खुदकुशी का शिकार, मां और भाई की प्रताड़ना का खुलासा!
राजस्थान के बाड़मेर में पारिवारिक विवाद के चलते एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली। मां ने बेटे को दुल्हन की तरह सजाया और कुछ ही देर में पति-पत्नी समेत बच्चों ने पानी की टंकी में कूदकर जान दे दी। सुसाइड नोट में मां और भाई पर आरोप।
Barmer Suicide Case:
Barmer Suicide Case: राजस्थान के बाड़मेर में मंगलवार को बहुत ही दुखद घटना हुई। यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने पानी की टंकी में कूदकर अपनी जान दे दी। मरने वालों में पति, पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं। इस हादसे के बाद कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर लोग और भी ज्यादा दुखी हो गए।
टंकी में चारों की लाशें तैरती मिलीं
बताया जा रहा है कि मरने से कुछ देर पहले मां कविता ने अपने 8 साल के बेटे रामदेव को दुल्हन की तरह तैयार किया। उसने बेटे को दुल्हन के कपड़े पहनाए, सिर पर दुपट्टा रखा, आंखों में काजल लगाया और अपने गहने भी पहना दिए। रामदेव भी मासूमियत से हंसता और शर्माता रहा। मां ने उसकी तस्वीरें भी खींची। किसी को अंदाजा नहीं था कि कुछ ही देर में पूरा परिवार ऐसा खौफनाक कदम उठाने वाला है। इसके बाद कविता (32), उनके पति शिवलाल मेघवाल और दोनों बच्चे बजरंग (9) और रामदेव (8) ने घर के पास बनी पानी की टंकी में कूदकर जान दे दी। जब परिवार के लोग और पड़ोसी पहुंचे तो टंकी में चारों की लाशें तैरती मिलीं।
मां और छोटे भाई समेत तीन लोगों को इस घटना का जिम्मेदार बताया
पुलिस जांच में पता चला कि घर में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी वजह से पति-पत्नी तनाव में थे। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जो शिवलाल ने लिखा था। इसमें उसने अपनी मां और छोटे भाई समेत तीन लोगों को इस घटना का जिम्मेदार बताया है। नोट में लिखा है कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पैसों से अपना अलग घर बनाना चाहता था, लेकिन घर के लोग इसका विरोध कर रहे थे।
मानसिक तनाव
कविता के चाचा ने बताया कि शिवलाल और कविता काफी समय से मानसिक तनाव में थे। घर में कलह और विवाद ने उन्हें इतना तोड़ दिया कि उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया। घटना के समय शिवलाल की मां अपने भाई के घर गई थी और पिता किसी धार्मिक कार्यक्रम में थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरे इलाके में इस घटना से मातम पसरा हुआ है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge