TRENDING TAGS :
Ahmedabad Plane Crash के बाद एक्शन में DGCA, Air India को सारे Boeing 787-8/9 के गहन जांच के दिये आदेश
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8/9 विमानों की सुरक्षा जांच के निर्देश दिए हैं। Genx इंजन से लैस विमानों पर विशेष निरीक्षण और मेंटेनेंस अनिवार्य किया गया है। हादसे की जांच AAIB द्वारा की जा रही है।
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान हादसे के एक दिन बाद देश के नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। डीजीसीए ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों पर सख्त निगरानी और अतिरिक्त मेंटेनेंस निर्देश जारी किए हैं। डीजीसीए ने बोइंग 787-8/9 मॉडल में लगे Genx इंजन की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त जांच और मेंटेनेंस की हिदायत दी है। इसके तहत एयर इंडिया को रविवार से भारत से उड़ान भरने वाले सभी विमानों पर कुछ विशेष टेस्ट अनिवार्य रूप से करने होंगे। इन परीक्षणों में शामिल हैं:
• फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग और संबंधित सिस्टम की जांच
• केबिन एयर कंप्रेसर और संबंधित प्रणाली की जांच
• इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम टेस्ट
• इंजन फ्यूल ड्रिवन एक्टुएटर ऑपरेशनल टेस्ट
• ऑयल सिस्टम की स्थिति जांच
• हाइड्रॉलिक सिस्टम की कार्यक्षमता जांच
• टेक-ऑफ पैरामीटर्स की समीक्षा
इसके अलावा फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन को ट्रांजिट इंस्पेक्शन में शामिल करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, दो हफ्तों के भीतर पावर एश्योरेंस चेक भी अनिवार्य रूप से कराना होगा।
15 दिनों की तकनीकी गड़बड़ियों की समीक्षा
डीजीसीए ने एयर इंडिया से यह भी कहा है कि पिछले 15 दिनों में सामने आई बार-बार की तकनीकी गड़बड़ियों की समीक्षा के आधार पर मेंटेनेंस को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इन सभी जांचों की रिपोर्ट डीजीसीए को सौंपनी होगी।
हादसे की जांच में जुटा एएआईबी
गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेक-ऑफ के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे। दुखद रूप से 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि केवल एक यात्री – विश्वाश कुमार रमेश, जो ब्रिटिश नागरिक हैं, जीवित बच पाए और उनका इलाज जारी है।
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने शुक्रवार को इस हादसे की जांच शुरू कर दी। ब्लैक बॉक्स को अहमदाबाद के दुर्घटनास्थल पर एक इमारत की छत से बरामद किया गया। यह ब्लैक बॉक्स हादसे की असल वजहों को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
DGCA directs intensified safety checks on Air India Boeing 787 aircraft fleet
नागर विमानन मंत्रालय (MoCA) ने स्पष्ट किया है कि कुछ रिपोर्टों में जो वीडियो रिकॉर्डर बताया जा रहा है, वह DFDR नहीं है। मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, DFDR वास्तव में इमारत की छत से मिला है और जांच कार्य में राज्य सरकार के 40 से अधिक कर्मचारी AAIB और MoCA की टीम के साथ लगे हुए हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge