TRENDING TAGS :
बाल-बाल बचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु! लैंडिंग के वक्त अचानक धंसा हेलीपैड, देखें वीडियो
Droupadi Murmu’s Helicopter Helipad Collapses: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टल गया। प्रमदम स्टेडियम के हेलीपैड का हिस्सा धंस गया, लेकिन सभी सुरक्षित रहे।
Droupadi Murmu’s Helicopter Helipad Collapses: केरल के पत्तनमतिट्टा में बुधवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का हेलीकॉप्टर लैंड करने ही वाला था। अचानक हेलीपैड का एक हिस्सा धंस गया और देखते ही देखते सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। राष्ट्रपति भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर में थीं और सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन करने जा रही थीं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया और सभी सुरक्षित हैं।
हेलीपैड धंसने से मचा हड़कंप
घटना प्रमदम स्टेडियम के हेलीपैड पर हुई, जहां राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर उतरना था। जैसे ही हेलीकॉप्टर लैंडिंग की स्थिति में आया, हेलीपैड का हिस्सा नीचे धंस गया। सुरक्षा अधिकारियों और एयरफोर्स के पायलटों ने तुरंत स्थिति संभाल ली और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोक लिया।
वहीं घटना के तुरंत बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमों ने मौके पर पहुंचकर धंसे हुए हिस्से से हेलीकॉप्टर को बाहर निकाला। कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका सुरक्षा घेरे में ले लिया गया।
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी मिलकर हेलीकॉप्टर को धक्का लगाते हुए स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस हादसे के बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी नेताओं ने भी राज्य प्रशासन से जवाब मांगा है कि आखिर इतनी अहम यात्रा के दौरान हेलीपैड की मजबूती की जांच क्यों नहीं की गई।
चार दिन के केरल दौरे पर राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इन दिनों चार दिवसीय केरल दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान उनका सबरीमला मंदिर में विशेष पूजा और आरती में शामिल होने का कार्यक्रम था। घटना के बाद कार्यक्रम में हल्का बदलाव किया गया, लेकिन राष्ट्रपति ने अपनी यात्रा जारी रखी। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि हेलीपैड धंसने की घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और रिपोर्ट जल्द ही सौंपी जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!






