TRENDING TAGS :
Elon Musk के X ने मोदी सरकार पर लगाये संगीन आरोप, कहा,- सरकार ने बिना बताये रॉयटर्स को ब्लॉक करने को कहा गया था
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्स का दावा है कि भारत सरकार ने आईटी एक्ट के तहत रॉयटर्स समेत 2,355 अकाउंट्स को बिना कारण बताए ब्लॉक करने का आदेश दिया था, जिससे प्रेस की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
भारत में रॉयटर्स, टीआरटी और ग्लोबल टाइम्स जैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के X अकाउंट्स को ब्लॉक किए जाने को लेकर एक्स ने अब आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपने ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स हैंडल के माध्यम से जानकारी दी कि 3 जुलाई 2025 को भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत कुल 2,355 अकाउंट्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था। इनमें रॉयटर्स और रॉयटर्स वर्ल्ड जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों के अकाउंट्स भी शामिल थे।
पोस्ट के अनुसार, सरकार ने इन अकाउंट्स को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करने और अगले आदेश तक बंद रखने की मांग की थी। मंत्रालय ने यह निर्देश बेहद कम समय महज एक घंटे के भीतर, लागू करने को कहा था। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि आदेश की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई संभव है।
हालांकि, जब इस कार्रवाई को लेकर सार्वजनिक विरोध सामने आया। तो सरकार ने रॉयटर्स और रॉयटर्स वर्ल्ड के अकाउंट्स को दोबारा बहाल करने के निर्देश दिए। एक्स ने आगे चिंता जताते हुए कहा कि वह भारत में प्रेस की स्वतंत्रता पर पड़ रहे असर को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है और वह सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है। साथ ही उसने कहा कि उसे कार्यकारी आदेशों को अदालत में चुनौती देने से रोक दिया गया है। इसीलिए एक्स ने प्रभावित यूज़र्स से आग्रह किया है कि वे खुद कोर्ट के माध्यम से न्यायिक रास्ता अपनाएं। उधर, बीते सप्ताह जब अकाउंट्स ब्लॉक किए जाने की खबरें सामने आईं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि भारत सरकार ने रॉयटर्स का अकाउंट रोकने को लेकर कोई कानूनी आदेश नहीं दिया था। सरकारी प्रवक्ता ने यह भी बताया था कि वे इस मामले में एक्स के संपर्क में हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!