महिला वकील का कातिलाना डांस! काली साड़ी में ढाया कहर, इस वीडियो को देखकर हो जाएंगे बेकाबू!

Viral Video: महिला वकील का कातिलाना डांस, काली साड़ी में ढाया कहर! इस वायरल वीडियो को देखेंगे तो आप भी हो जाएंगे बेकाबू।

Harsh Sharma
Published on: 27 July 2025 12:09 PM IST
Female lawyers killer dance Danger covered in black rope shocked after watching this video
X

Female lawyer's killer dance Danger covered in black rope shocked after watching this video

Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज़ नए-नए वायरल वीडियो देखने को मिलते हैं। इनमें कभी कोई अनजाना सिंगर अपने सुरों से जादू चला देता है, तो कभी कोई डांसर अपनी बेहतरीन मूव्स से सबका दिल छू लेता है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। इस वीडियो में एक महिला वकील काली साड़ी पहनकर 'देसी-देसी छोरा' गाने पर ऐसा डांस कर रही हैं कि देखने वालों की आँखें थम सी गईं। उनकी ऊर्जा, एक्सप्रेशंस और डांस स्टाइल ने सबका दिल जीत लिया। वीडियो को देखकर हर कोई उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो चुका है और लोगों का दिल लूट रहा है।

काली साड़ी में महिला वकील का डांस ने जीता दिल

कभी कोर्ट में अपने तर्कों से तो कभी स्टेज पर अपने डांस से, महिला वकील ने सबको चौंका दिया! हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला वकील काली साड़ी पहनकर ‘देसी-देसी छोरा’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनका अंदाज इतना आकर्षक है कि देखने वालों की नजरें ठहर सी जाती हैं। उनका आत्मविश्वास और डांस स्टाइल हर किसी को पसंद आ रहा है और अब ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाए हुए है।

देसी-देसी छोरे का शहर में पूरा टोरा’ गाने पर एक महिला वकील ने ऐसा डांस किया कि सारे पब्लिक के नजरें सिर्फ उन्हीं पर थम गईं। काली साड़ी में उनका अंदाज इतना दमदार था कि देखने वाले बस देखते रह गए। इस वीडियो को मेरठ बार एसोसिएशन के इवेंट का हिस्सा बताया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और सोशल मीडिया पर यह आग की तरह फैल गया है।

लोगों की हो रही है मजेदार प्रतिक्रियाएं

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर @jpsin1 नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 1.62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी जमकर आ रही है। एक यूजर ने पूछा, "इस डांस को भारत के किस पारंपरिक नृत्य से जोड़ा जा सकता है, या यह किस नाम से प्रसिद्ध है?" वहीं एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "महिला अध्यक्ष हैं और सामने भी महिला ही ठुमके लगा रही है, लेकिन बदनाम तो पुरुष ही होगा!" एक और यूज़र ने तो तंज कसते हुए लिखा, "बार एसोसिएशन को इन लोगों ने ‘Bear’ बार एसोसिएशन समझ लिया है!" वीडियो पर इन प्रतिक्रियाओं का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!