TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: नकली पुलिसकर्मी नौशाद त्यागी का अंतर्राष्ट्रीय लव नेटवर्क ध्वस्त
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर: नौशाद से राहुल त्यागी बनकर बना फर्जी पुलिसकर्मी का अंतर्राष्ट्रीय लव नेटवर्क ध्वस्त, 20 महिलाओं को बनाया शिकार
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस ने एक ऐसे शातिर फर्जी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है, जिसने नकली वर्दी पहनकर भोले-भाली महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण किया। इस चौंकाने वाले खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है, क्योंकि नौशाद त्यागी नामक इस शख्स ने अपना नाम बदलकर कई राज्यों की अनगिनत महिलाओं को अपना शिकार बनाया।
पुलिस गिरफ्त में आए इस 10वीं पास फर्जी वर्दीधारी ने अपना असली नाम नौशाद त्यागी बताया है। वह वर्दी की आड़ में अपना नाम राहुल त्यागी बताता था और महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनसे संबंध बनाता था। पुलिस पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है कि उसके दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, संभल, मुजफ्फरनगर और मेघालय के असम तक कनेक्शन फैले थे। यहाँ इसने खुद को फर्जी कांस्टेबल बताकर तकरीबन 20 ऐसी महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाया, जिनके पति की या तो मृत्यु हो चुकी थी या जो अपने पति के बिना रहती थीं।
जानकारी के मुताबिक, यह शातिर नौशाद त्यागी पिछले तकरीबन तीन साल से ऐसी अकेली महिलाओं को अपना निशाना बना रहा था। वह खाकी की आड़ में उन्हें अपने प्रेम जाल में फंसाता था और फिर उनका शारीरिक शोषण कर उन्हें छोड़ देता था। पुलिस पूछताछ में इसने यह भी स्वीकार किया है कि उसकी तकरीबन 18 से 20 गर्लफ्रेंड हैं, जिनमें से 10 ऐसी महिलाएं हैं जिनका इसने शारीरिक शोषण भी किया है।
इस पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब नगर कोतवाली पुलिस को एक महिला ने इस बाबत शिकायत की थी। जिसके बाद मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने इस पूरे मामले की जांच सीओ सिटी राजू कुमार साव को सौंपी। जांच के दौरान पुलिस ने इस शातिर अभियुक्त नौशाद त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक सिपाही की वर्दी भी बरामद की गई है। नौशाद ने पुलिस को बताया कि उसे यह वर्दी एक दोस्त सिपाही की मिली थी, जिसके बाद उसके दिमाग में यह खुराफात आई। अभियुक्त के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 319 (छल), 316 (जबरन यौन संबंध) और 318 (धोखाधड़ी) तथा 69 (यौन उत्पीड़न) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि उसकी गोपनीयता और निजता को देखते हुए पीड़िता महिलाओं का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge