TRENDING TAGS :
'गरीब रथ' ट्रेन में भीषण आग! AC कोच से उठा धुएं का गुबार, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
Garib Rath train fire: गरीब रथ ट्रेन के 19 नंबर AC कोच में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सरहिंद स्टेशन के पास अफरातफरी मची, यात्रियों को हल्की चोटें आईं।
Garib Rath train fire: अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन के कोट में आज शनिवार सुबह अचानक भयंकर आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा पंजाब के लुधियाना जिले के सरहिंद स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि आग 19 नंबर AC बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण भड़क उठी। कोच में लुधियाना के कई व्यापारी भी सफर कर रहे थे। इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल है।
लोको पायलट की तत्परता ने टाली बड़ी दुर्घटना
लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। बोगी में सवार यात्री अपना सामान छोड़कर तुरंत बाहर उतर गए। अफरातफरी के दौरान कई यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। लगभग एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
धुएं और लपटों से मची अफरातफरी
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन सुबह सात बजे सरहिंद स्टेशन क्रॉस कर रही थी, तभी 19 नंबर बोगी से धुआं उठता दिखाई दिया। एक यात्री ने शोर मचाते हुए चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रुक गई। धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगीं, और आसपास की बोगियों में सवार यात्री भी डरकर बाहर निकल गए। कई यात्री चोटिल हुए, जबकि कुछ का सामान वहीं बोगी में रह गया।
रेलवे ने कहा – कोई हताहत नहीं
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि घटना में किसी यात्री की जान को कोई खतरा नहीं हुआ। सभी यात्री सुरक्षित रूप से अन्य बोगियों में स्थानांतरित कर दिए गए। रेलवे ने यह भी बताया कि ट्रेन थोड़ी देर में फिर से रवाना कर दी जाएगी।
यात्रियों ने बताया डरावना अनुभव
लुधियाना निवासी मुकेश गौतम ने बताया कि 19 नंबर बोगी में धुआं भर जाने के बाद लोग 18 नंबर बोगी की तरफ भाग आए। किसी यात्री ने चेन पुल की और ट्रेन रुक गई। इससे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलने का मौका मिला। रेलवे अधिकारियों की तत्परता और यात्रियों की जागरूकता ने बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!