TRENDING TAGS :
Hapur News: लखनऊ मेल ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
Hapur News: हापुड़ में लखनऊ मेल ट्रेन के कोच में लगी आग, रेलवे स्टाफ की फुर्ती से टला बड़ा हादसा
लखनऊ मेल ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी (Photo- Newstrack)
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में सोमवार की देर लखनऊ मेल ट्रेन (गाड़ी संख्या 12230) के S/3 कोच में अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही ट्रेन में धुआं उठता दिखाई दिया, यात्रियों के चेहरे पर डर और बेचैनी साफ देखी जा सकती थी। हालांकि रेलवे स्टाफ और सुरक्षा बल की तेजी और तत्परता ने समय रहते आग को काबू में कर लिया और बड़ा हादसा टल गया।
डासना स्टेशन पर फुर्तीमंद स्टाफ की कार्रवाई
मुरादाबाद कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही ट्रेन को डासना स्टेशन पर रोका गया।प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ड्यूटी पर मौजूद हेड कांस्टेबल यामीन और हनीफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
साथ ही अनुरक्षण दल में शामिल हेड कांस्टेबल जय सिंह, जगबीर और कांस्टेबल मनीष व इंद्राज कुमार ने कोच में रखे अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया।रेलवे स्टाफ की तत्परता के कारण ट्रेन के कोच में फैली आग समय रहते रोकी गई, और कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।
सतर्कता से बची यात्रियों की जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन के गाजियाबाद से रवाना होते ही S/3 कोच की ट्रॉली से धुआं उठता दिखाई दिया।हेड कांस्टेबल जय सिंह ने तुरंत ट्रेन के गार्ड मयंक श्रीवास्तव को इस घटना की जानकारी दी।सतर्कता और तुरंत कार्रवाई के कारण ट्रेन को डासना स्टेशन पर रोका गया और आग फैलने से पहले ही पूरी स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।यात्री अपनी सुरक्षा के लिए कोच से बाहर नहीं निकले, क्योंकि रेलवे स्टाफ ने शांति और नियंत्रण बनाए रखा।
हापुड़ स्टेशन पर तकनीकी जांच
घटना के बाद ट्रेन को हापुड़ रेलवे स्टेशन लाया गया।सीनियर टेक्नीशियन धर्मेंद्र सिंह (C&W हापुड़) और उनकी टीम ने कोच की जांच की और आग लगने के कारण का पता लगाया।निरीक्षक राकेश यादव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया।तकनीकी टीम ने कोच को आइसोलेट कर आगे की यात्रा के लिए ट्रेन को सुरक्षित किया।
आग का कारण, ब्रेक बाइंडिंग
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण ब्रेक बाइंडिंग पाया गया।उन्होंने कहा कि समय रहते रेलवे स्टाफ और तकनीकी टीम की तेजी और सतर्कता की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।इस घटना के कारण ट्रेन लगभग 12:00 से 12:05 बजे तक हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। इसके बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!