मोदी सरकार में अदाणी की फिर बल्ले-बल्ले! पोर्ट्स के रेवेन्यू में 30 प्रतिशत का उछाल

Gautam Adani News: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए रेवेन्यू और एबिटडा लाइफटाइम हाई पर पहुंचाया, जो क्रमश 2,050 करोड़ और 466 करोड़ रुपये रहा है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 4 Nov 2025 5:54 PM IST
मोदी सरकार में अदाणी की फिर बल्ले-बल्ले! पोर्ट्स के रेवेन्यू में 30 प्रतिशत का उछाल
X

Gautam Adani News: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के लिए मजबूत वित्तीय नतीजों की घोषणा की है। कंपनी का समेकित शुद्ध मुनाफा (कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि के साथ 3,120 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। जो इसकी परिचालन दक्षता (ऑपरेशनल एफिशिएंसी) और एकीकृत व्यापार मॉडल की सफलता को दर्शाता है। इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 30 प्रतिशत बढ़कर 9,167 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

पहली छमाही में भी दमदार ग्रोथ

कंपनी के वित्तीय आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही (H1 FY26) में अदाणी पोर्ट्स का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,431 करोड़ रुपए रहा था। जबकि दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा (EBITDA) 27 प्रतिशत बढ़कर 5,550 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि पहली छमाही के लिए एबिटडा 20 प्रतिशत बढ़कर 11,046 करोड़ रुपये हो गया है। एपीएसईजेड ने बताया कि उसके घरेलू पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में अब तक का सबसे अधिक एबिटडा मार्जिन 74.2 प्रतिशत दर्ज करवाया है।

ऑपरेशनल एक्सीलेंस और सेगमेंट ग्रोथ

जो मजबूत परिचालन प्रदर्शन का प्रमाण है। अंतर्राष्ट्रीय पोर्ट्स ने अवधि में रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए रेवेन्यू और एबिटडा लाइफटाइम हाई पर पहुंचाया, जो क्रमश 2,050 करोड़ और 466 करोड़ रुपये रहा है। लॉजिस्टिक्स बिजनेस ने पहली छमाही में सालाना आधार पर 92 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि के साथ 2,224 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया है। मरीन ऑपरेशन ने हालिया पोत (वेसल) अधिग्रहणों के बल पर मरीन ऑपरेशन का रेवेन्यू समान अवधि में 213 प्रतिशत की असाधारण वृद्धि के साथ 1,182 करोड़ रुपये हो गया है।

सीईओ व्यावसायिक क्षेत्र पर ये बयान

एपीएसईजेड के होल-टाइम डायरेक्टर और सीईओ अश्निनी गुप्ता ने नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारा मजबूत प्रॉफिटेबल ग्रोथ मोमेंटम हमारी इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटीलिटी वैल्यू प्रपोजिशन की सफलता को दर्शाता है। लॉजिस्टिक्स और मरीन बिजनेस ने शानदार वृद्धि जारी रखी है। उन्होंने आगे बताया कि कंपनी का इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी बनने का विजन तेजी से आगे बढ़ रहा है। उसमें 12 लॉजिस्टिक्स पार्क और 3.1 मिलियन स्क्वायर फीट के वेयरहाउस का विस्तार, साथ ही ट्रक बेड़े और अंतर्राष्ट्रीय फ्रेट सर्विस का बढ़ना है।

पोर्ट्स ने मार्जिन 74.2 प्रतिशत दर्ज किया

यह सहज सप्लाई चेन इकोसिस्टम के निर्माण में सहायक है। पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में सबसे अधिक एबिटडा मार्जिन 74.2 प्रतिशत दर्ज करवाया है। अदाणी पोर्ट्स वर्तमान में 633 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) क्षमता के साथ एक ग्लोबल इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल वैल्यू चेन सक्षमकर्ता है, जिसका लक्ष्य 2030 तक 1 बिलियन टन थ्रूपुट हासिल करना है। एसएंडपी सीएसए2 द्वारा दुनिया की टॉप 5 परसेंट ग्लोबल ट्रांसपोर्टेशन कंपनियों में शामिल होना, उनकी सस्टेनेबिलिटी-ड्रिवन ऑपरेशनल एक्सीलेंस को रेखांकित करता है।

इनपुट- आईएएनएस

1 / 7
Your Score0/ 7
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!