TRENDING TAGS :
लड़कियां कपड़े उतारो, चेक करो... स्कूल के बाथरूम में खून मिलने पर पीरियड्स की जांच, प्रिंसिपल समेत 8 गिरफ्तार
Maharashtra School Girls Period Check: महाराष्ट्र के एक स्कूल के बाथरूम में खून के धब्बे मिलने पर जबरन लड़कियों के कपड़े उतरवाकर चेक किया गया है कि कौन-कौन पीरियड्स में है।
Maharashtra School Girls Period Check
Maharashtra School Girls Period Check: महाराष्ट्र के ठाणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल के बाथरूम में खून के धब्बे मिले तो जबरन लड़कियों के कपड़े उतरवाकर यह देखा गया कि कौन-कौन पीरियड्स में है और कौन नहीं। इस मामले में बुधवार को पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल, एक आया, चार टीचर और दो ट्रस्टी पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला मंगलवार का है, जब स्कूल के लोगों को बाथरूम में कुछ खून के धब्बे दिखाई दिए। इसकी खबर जब टीचर और प्रिंसिपल को दी गई तो उन्होंने इंसानियत को शर्मशार करने वाली हरकत की। बाथरूम में खून के धब्बे किसके है.. यह जानने के लिए प्रिंसिपल ने क्लास 5 से 10 तक की सभी लड़कियों को बड़े हॉल में बुलाया। इसके बाद उन्होंने बड़ी स्क्रीन पर उन्हें बाथरूम के खून के धब्बे दिखाए। फिर लड़कियों से पूछा गया कि कौन-कौन पीरियड्स में है। इसके बाद जिन लड़कियों ने अपना हाथ उठाया उनके नाम लिखे गए और बाकी लड़कियों को बाथरूम में ले जाया गया। यहां एक आया ने लड़कियों से कपड़े उतरवाकर यह देखा कि किसके पीरियड्स है और किसके नहीं।
गुस्साए मां-बाप ने की नारेबाजी, दर्ज करवाई रिपोर्ट
स्कूल की तरफ से उठाए गए इस कदम के बाद जब लड़कियां अपने घर पहुंचीं तो उन्होंने रो-रोकर मां को पूरी कहानी बताई। इसके बाद बुधवार को कई छात्रों के पेरेंट्स ने स्कूल के सामने नारेबाजी की और मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। एक मां ने बताया कि स्कूल वालों ने जो कुछ हमारी बेटियों के साथ किया उससे उन्हें मानसिक परेशानी हुई। वहीं एक छात्रा के पेरेंट्स ने स्कूल प्रिंसिपल, चार टीचर, आया और दो ट्रस्टी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस का एक्शन
इस मामले में पुलिस भी एक्शन में है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और छात्रों से जानकारी भी ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और गुरुवार को सभी को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge